बीजेपी प्रवक्ता उमेश शर्मा का हार्ट अटैक से निधन, सीएम शिवराज ने जताया दुख

लोकमतसत्याग्रह/इंदौर में हार्ट अटैक से बीजेपी के तेज तर्रार प्रदेश प्रवक्ता उमेश शर्मा का निधन हो गया। गुजरात चुनाव में ड्यूटी से लौटने के बाद रविवार को सीने में दर्द की शिकायत हुई थी। उसके बाद परिजन उन्हें निजी अस्पताल में इलाज के लिए ले गए थे।

बता दें, शर्मा को हाल ही में गुजरात के एक जिले में विधानसभा चुनाव का प्रभार भी मिला था। शर्मा का नाम इंदौर में शहर अध्यक्ष और महापौर के लिए भी आगे आ चुका था। वे दोनों पदों के लिए बड़े दावेदार माने जा रहे थे। शर्मा का निधन उस वक्त हुआ जब सीएम शिवराज सिंह चौहान इंदौर में ही हैं। शिवराज एक पुस्तक विमोचन समारोह में शामिल होने के लिए इंदौर आए हैं। वे शर्मा को श्रद्धांजलि देने अस्पताल भी गए।

सीएम शिवराज ने शोक व्यक्त किया
मध्यप्रदेश के बीजेपी प्रवक्ता उमेश शर्मा के निधन पर मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने ट्वीट कर शोक व्यक्त किया। लिखा- ईश्वर से दिवंगत आत्मा को अपने श्रीचरणों में स्थान और परिजनों को ये वज्रपात सहन करने की शक्ति देने की प्रार्थना करता हूं। विनम्र श्रद्धांजलि! ऊँ शांति।

भाजपा के प्रदेश प्रवक्ता उमेश शर्मा का अंतिम संस्कार सोमवार दोपहर 1.30 बजे जूनी इंदौर मुक्तिधाम पर होगा। इससे पहले उनकी अंतिम यात्रा में कार्यकर्ताओं की भारी भीड़ उमड़ी। राष्ट्रीय महासचिव कैलाश विजयवर्गीय और वरिष्ठ नेता व कवि सत्यनारायण सत्तन ने शर्मा की अर्थी को कंधा दिया।

शर्मा छात्र राजनीति से ही सक्रिय रहे। वे विद्यार्थी परिषद में रहे और अच्छे वक्ता के रूप में कई उपलब्धियां हासिल की। उन्होंने ढाई सौ से ज्यादा डिबेट कॉम्पिटिशन में देवी अहिल्या विवि को विजय दिलाई। वे मंडल अध्यक्ष, भाजुयमो महामंत्री, नगर मंत्री, प्रदेश संयोजक आदि पदों पर रहे। उन्हें उर्दू व संस्कृत का खासा ज्ञान था। वे पार्टी के वरिष्ठ नेता प्रभात झा, नरेंद्रसिंह तोमर, राकेश सिंह व वीडी शर्मा के अध्यक्षीय काल में प्रदेश प्रवक्ता रहे। हाल ही में महापौर प्रत्याशी के रूप में पहले दौर में उनका नाम प्रमुखता से सामने आया था और संघ की इसमें खास सहमति थी। लेकिन बाद में समीकरण बदल गए।

अंतिम संस्कार में प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा सहित कई वरिष्ठ नेता शामिल हुए। इसके पूर्व रविवार रात को मुख्यमंत्री शिवराजसिंह चौहान, राष्ट्रीय महासचिव कैलाश विजयवर्गीय सहित कई नेता रात को ही रॉबर्ट नर्सिंग होम पहुंचकर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित कर चुके हैं। इधर, सोशल मीडिया पर राजनीतिक कॅरियर में उनके साथ हुए भेदभाव को लेकर लोगों ने तीखी प्रतिक्रिया दी है।

मंच से श्रद्धांजलि तो दूर, जानकारी तक नहीं दी गई

दुखद पहलू यह कि रविवार शाम उनके निधन की सूचना तुरंत ही सोशल मीडिया पर चल गई थी। इसके बावजूद ब्रिलियंट कनवैंशन सेंटर में आयोजित प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की राजनीतिक यात्रा ‘मोदी@20’ के पुस्तक विमोचन कार्यक्रम में उनके निधन की सूचना तक नहीं दी गई। इसे लेकर बाहर कई नेताओं में नाराजगी दिखाई दी। हालांकि इसके बाद मुख्यमंत्री सहित कई नेता अस्पताल पहुंच गए थे और श्रद्धांजलि अर्पित की।

Leave a comment