लोकमतसत्याग्रह/भारतीय तटरक्षक बल और गुजरात आतंकवाद विरोधी दस्ते (ATS) ने बुधवार सुबह 200 करोड़ रुपए कीमत की 40 किलो ड्रग्स के साथ एक पाकिस्तानी नाव को पकड़ा। अधिकारियों के अनुसार, पाकिस्तानी नाव अल तैयसा और उसके 6 लोगों के क्रू को भारतीय जल सीमा से 6 मील अंदर पकड़ा गया था।
इसके लिए ICG की दो नावें ने गुजरात में जखाउ तट से 33 समुद्री मील की दूरी तक गईं। पूछताछ के लिए पाकिस्तानी नाव से पकड़े गए लोगों को जखाउ लाया जा रहा है।
मीडिया रिपोर्ट के अुनसार, गुजरात ATS ने कोस्ट गार्ड के साथ मिलकर IMBL से ड्रग्स का बड़ा ज़खीरा पकड़ा है. अंतरराष्ट्रीय बाजार में इस ड्रग्स की कीमत करीब 200 करोड़ बताई जा रही है. बताया जाता है कि इस ड्रग्स को कपूरथला जेल (पंजाब) में बंद एक नाइजीरियन ने मंगवाया था. आरोप है कि वह जेल से ड्रग्स का नेटवर्क चला रहा है. पाकिस्तानी बोट 6 मील तक भारतीय समुद्री सीमा के अंदर घुस आया था. बोट से तकरीबन 40 किलोग्राम ड्रग्स बरामद किया गया, जिसका बाजार मूल्य 200 करोड़ रुपये बताया जा रहा है.
जाखू तट पर पकड़ा गया पाकिस्तानी बोट
नशे की बड़ी खेप को भारत लाने के नापाक प्रयास में जुटे पाकिस्तानी तस्करों को भारतीय कोस्ट गार्ड के सतर्क जवानों ने पकड़ लिया. पाकिस्तानी बोट गुजरात के जाखू तट से कुछ दूरी पर पकड़ा गया. कुछ दिनों पहले ही अहमदाबाद पुलिस को भी बड़ी सफलता मिली थी. अहमदाबाद पुलिस की अपराध शाखा ने लाखें रुपये मूल्य के मेफेड्रोन (एमडी) ड्रग्स रखने के आरोप में एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया था. पुलिस ने बताया था कि डीसीबी की टीम ने अहमदाबाद के जुहापुरा में फतेहवाड़ी कैनाल रोड के पास साबरकांठा के हिम्मतनगर निवासी 28 वर्षीय शाहरुख खान पठान को नशीले पदार्थों की खेप के साथ गिरफ्तार किया.
पंजाब भेजी जाना थी हेरोइन
एटीएस के अधिकारी ने कहा कि ड्रग्स ले जा रही मछली पकड़ने वाली बोट को कच्छ जिले के जाखू बंदरगाह के पास तटरक्षक बल और एटीएस की एक संयुक्त टीम ने बीच समुद्र में रोका।इससे जब्त हेरोइन को गुजरात तट पर उतारने के बाद सड़क मार्ग से पंजाब ले जाया जाना था। उन्होंने कहा कि एक विशेष सूचना के आधार पर हमने पाकिस्तान से रवाना हुई नाव को रोका और छह पाकिस्तानी नागरिकों को 40 किलो हेरोइन के साथ पकड़ा। जब्त बोट के साथ एटीएस और तटरक्षक बल के अधिकारी आज दिन में जाखू तट पर पहुंच सकते हैं। पहले भी गुजरात के समुद्र तट से मादक पदार्थों की बड़ी खेप पकड़ी जा चुकी है। कुछ विदेशी नागरिकों को भारी मात्रा में नशीले पदार्थों के साथ पकड़ा था। उन्होंने गुजरात तट के माध्यम से भारत में तस्करी करने की योजना बनाई थी।


