लोकमतसत्याग्रह/धरती पर सबसे तेज रफ्तार वाले जीव कहे जाने वाले चीते (Cheetah) की देश में लंबे अरसे के बाद वापसी हो रही है. ऐसा पहली बार है कि चीतों को एक दूसरे महाद्वीप से भारत में लाया जा रहा है. पहले चरण में अफ्रीका के नामीबिया (Namibia) से आठ चीते लाए जा रहे हैं. इनमें 5 मादा और 3 नर चीते शामिल हैं. सभी चीते 4 से 6 साल के हैं. इन चीतों को अफ्रीका से कार्गो विमान से सबसे पहले जयपुर एयरपोर्ट लाया जाएगा. यहां इन चीतों को 45 मिनट के भीतर ही हेलिकॉप्टर में शिफ्ट कर मध्यप्रदेश के कुनो पालपुर के लिए रवाना कर दिया जाएगा.
चीतों के साथ एक टीम भी अफ्रीका से भी आएगी. खुशकिस्मती की बात यह है कि देश में सबसे पहले इन चीतों को जयपुर लाया जाएगा. ये चीते 16 सितंबर को अफ्रीका से रवाना होकर 17 सितंबर की अलसुबह जयपुर पहुंचेंगे. इस दौरान जयपुर एयरपोर्ट पर ही चीतों के स्वास्थय मूल्यांकन के लिए एक विशेष टीम मुस्तैद रहेगी. हालांकि राजस्थान में चीता पुर्नावास के लिए खास सेंचुरी तैयार करने की तैयारी थी, लेकिन उसके प्रयास माकूल नहीं रहे. ऐसे में राजस्थान में दूसरे फेज में चीते लाए जाने के कोशिशें की जा रही हैं.
सभी आठ अफ्रीकी चीतों को एक खास विमान से भारत लाया जाएगा। विमान की तस्वीरें हाल ही में एयरलाइन कंपनी ने ट्वीट कर शेयर की हैं। इस फ्लाइट को स्पेशल फ्लैग नंबर 118 दिया गया है। वहीं विमान में चीते की एक आकर्षक पेंटिंग बनी हैं।
17 सितंबर को पीएम कूनो नेशनल पार्क में छोड़ेंगे चीते
दुनिया के किसी भी देश में चीतों को शिफ्ट करने का काम एयरलाइन कंपनी पहली बार करने जा रही है। ये क्षण विमान कंपनी के लिए भी यादगार होने वाला है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अपने जन्मदिन 17 सितंबर के दिन खुद कूनो नेशनल पार्क में बने बाड़े में चीतों को आजाद कर देश के पहले चीता प्रोजेक्ट का शुभारंभ करेंगे। चीतों को लेने के लिए विमान नामीबिया पहुंच चुका है, जिसकी पहली तस्वीर नामीबिया में भारतीय दूतावास ने ट्वीट कर शेयर की है।
हेलीकॉप्टर से लैंड करेंगे चीते
घास के जंगलों में 80 से 100 किलोमीटर प्रतिघंटे की रफ्तार से दौड़ने वाले चीते यहां सीधे हेलीकॉप्टर से लैंड करेंगे। पहले 1 महीने वे क्वारैंटाइन सेंटर में रहेंगे, ताकि हमारे जंगली जानवरों के विशेषज्ञ तब तक ये पता कर सकें कि वे कूनो के वातावरण के अभ्यस्त हो गए हैं। CCF शर्मा से हमने सवाल किया कि चीते यहां कैसे दौड़ेंगे तो उन्होंने बहुत साफगोई से कहा कि अब ये सवाल पीछे छूट चुके हैं। सब कुछ देख समझकर और वैज्ञानिक अध्ययन करने के बाद ही चीतों को यहां लाने की मंजूरी मिली है।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अपने जन्मदिन यानी 17 सितंबर को मध्य प्रदेश के दौरे पर रहेंगे। इसी दिन कूनो नेशनल पार्क में 8 अफ्रीकन चीतों की शिफ्टिंग होगी। PM इस कार्यक्रम में शामिल होंगे। साथ ही महिला स्व-सहायता समूह के सम्मेलन को भी संबोधित करेंगे। इसकी जानकारी CM शिवराज सिंह चौहान ने कैबिनेट की बैठक से पहले मंत्रिपरिषद के सदस्यों को दी


