लोकमतसत्याग्रह/केरल में एक ऑटोरिक्शा ड्राइवर की किस्मत चमक गई है। ओणम बंपर लॉटरी में उसकी 25 करोड़ रुपए की लॉटरी लगी है। तिरुवनंतपुरम के श्रीवरहम के रहने वाले अनूप ने शनिवार रात को इस लॉटरी का टिकट खरीदा था, जिसके नतीजे रविवार को घोषित किए गए। टैक्स कटने के बाद अनूप को 15.75 करोड़ रुपए मिलेंगे।
शेफ बनने के लिए मलेशिया जाने वाला था ऑटो ड्राइवर
ऑटोरिक्शा चलाने से पहले वह एक होटल में शेफ के तौर पर काम करता था और दोबारा चेफ का काम करने के लिए मलेशिया जाने की तैयारी में था। मलेशिया जाने के लिए उसका बैंक लोन भी सैंक्शन हो गया था। इसके बाद उसने 500 रुपए में लॉटरी का टिकट खरीदा, जिस पर उसकी बंपर लॉटरी निकली।
लाॅटरी के पैसों से घर बनाएंगे और एक होटल खोलेंगे अनूप
यह पूछे जाने पर कि वह इन पैसों के साथ क्या करने का इरादा रखते हैं? अनूप ने कहा कि उनकी पहली प्राथमिकता अपने परिवार के लिए एक घर बनाना और कर्ज को चुकाना है. इसके अलावा, उन्होंने कहा कि वह अपने रिश्तेदारों की मदद करेंगे, कुछ पैसे दान करेंगे और केरल में एक होटल शुरू करेंगे. संयोग से, पिछले साल की ओणम बम्पर लॉटरी भी कोच्चि के पास मराडू के रहने वाले एक ऑटो.रिक्शा चालक जयपालन पीआर ने जीती थी. लेकिन पिछले साल की प्राइज मनी ₹12 करोड़ थी. इस बार के विजेता लाॅटरी नंबर का चयन राज्य के वित्त मंत्री केएन बालगोपाल ने यहां गोर्की भवन में दिन में आयोजित एक लकी ड्रा समारोह में किया.
केरल के लॉटरी इतिहास का सबसे बड़ा इनाम
इस साल का बंपर इनाम केरल के इतिहास में अब तक का सबसे बड़ा इनाम है। पहले इनाम में 25 करोड़, दूसरे में 5 करोड़ और तीसरे इनाम के तौर पर 10 लोगों को 1-1 करोड़ रुपए दिए गए। टिकट बेचने वाले एजेट को भी लॉटरी के इनाम में से कमीशन दिया जाएगा। इस साल केरल में 67 लाख ओणम बंपर लॉटरी टिकट प्रिंट किए गए थे, जिनमें से तकरीबन सभी बिक भी गए।
