लोकमतसत्याग्रह/गजोधर भैया अपनी जिंदगी के मंच से उतर गए। सामने लोग बैठे रहे और काला पर्दा झूल गया। राजू श्रीवास्तव की बीमारी और अस्पताल में भर्ती होने की खबरें बनते-बनाते आखिरी खबर आ गई। बुधवार सुबह 10 बजे के करीब दिल्ली एम्स में उनका निधन हो गया।
उमर 58 साल थी। दिल्ली में ही 10 अगस्त को एक्सरसाइज करते उन्हें हार्ट अटैक आया था। उसके बाद से ही एम्स में भर्ती थे। इलाज में पता चला था कि दिल के एक हिस्से में 100% ब्लॉकेज है।
पिछले 42 दिनों में कई बार बेहतर होती सेहत की खबरें आती रहीं। लेकिन आखिरकार आखिरी खबर आई… राजू चला गया, ये कहते हुए कि जिंदगी में ऐसा काम करो कि यमराज भी आएं तो कहें कि भैंसे पर आप बैठिए, मैं पैदल चलूंगा.. आप नेक आदमी हैं। …ये राजू की ही कही है।
2 सबसे जरूरी जानकारियां
1. राजू श्रीवास्तव कानपुर के रहने वाले हैं, लेकिन उनका अंतिम संस्कार 22 सितंबर को सुबह दिल्ली में ही किया जाएगा।
2. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ समेत कई बड़ी हस्तियों ने शोक जताया। PM ने लिखा- राजू ने हास्य से हमारी जिंदगी को रोशन किया।
ट्रेडमिल पर रनिंग करते समय हुआ था चेस्ट पेन
राजू ने 2014 में BJP जॉइन की थी। वे काम के सिलसिले में दिल्ली पार्टी के कुछ बड़े नेताओं से मिलने के लिए दिल्ली पहुंचे थे। वह दिल्ली के साउथ एक्स के कल्ट जिम में 10 अगस्त की सुबह वर्कआउट कर रहे थे। इस दौरान ट्रेडमिल पर रनिंग करते समय उन्हें चेस्ट में पेन हुआ और वे नीचे गिर गए थे।
इसके बाद उन्हें फौरन अस्पताल में भर्ती कराया गया। राजू हमेशा अपनी फिटनेस पर ध्यान रखते थे और वह फिट और फाइन थे। 31 जुलाई तक वो लगातार शोज कर रहे थे, उनके आगे कई शहरों में शोज भी लाइन अप थे।
10 अगस्त को दिल्ली में राजू को हार्ट अटैक आया था
राजू के पीआरओ गर्वित नारंग ने बताया,” “राजू श्रीवास्तव दिल्ली में गृह मंत्री अमित शाह और भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा से मुलाकात करने के लिए आए थे। उनकी मुलाकात का समय तय था। वो होटल में रुके थे। कमरे में कुछ देर रुकने के बाद बुधवार सुबह वे जिम करने चले गए। वहीं पर हार्ट अटैक आया। उसी दिन शाम को डॉक्टरों ने उनकी एंजियोप्लास्टी की, लेकिन उनका ब्रेन रिस्पांस नहीं कर रहा था। पल्स भी 60-65 के बीच था।”
राजू का हाल जानने के लिए कानपुर से पूर्व विधायक सतीश निगम भी एम्स पहुंचे थे। उन्नाव सदर से विधायक पंकज गुप्ता ने फोन पर उनका हालचाल लिया। PMO और मुख्यमंत्री ऑफिस से लगातार उनका अपडेट लिया जा रहा था।
राजू श्रीवास्तव ने कुल 16 फिल्मों और 14 टीवी शो में काम किया था।
13 अगस्त– बिग बी ने राजू के लिए भेजा संदेश
अमिताभ बच्चन यानी बिग बी ने राजू श्रीवास्तव को खास ऑडियो संदेश भेजा था। राजू को ये रिकॉर्डिंग सुनाई गई थी।
दरअसल राजू का आखिरी सपना था कि सिनेमा में अपना नाम बनाने वाले उत्तर प्रदेश, बिहार और इन श्रेत्रों के कलाकार अभिनय के दुनिया में नाम कमाने के लिए मुंबई की ठोकरें न खाएं. बल्कि उनके लिए नोएडा में बनने वाला फिल्म सिटी ही इस सारी परेशानी का एक हल था. यही वजह थी कि वो ‘नोएडा फिल्म सिटी’ को उम्मीदों की नजर से देख रहे थे. राजू यूपी फिल्म विकास परिषद के चेयरमैन भी थे और यही वजह थी कि वह उत्तर प्रदेश में सिनेमा में एक नई जान फूंकना चाहते थे. न्यूज 18 हिंदी से बात करते राजू ने एक बार कहा था, कि क्यों हम सालों तक मुंबई में जाकर क्यों भटकें जबकि कई लोग दिल्ली, यूपी, एमपी और बिहार से ही वहां जाते हैं. अगर यहां फिल्म सिटी बनती है तो कई क्षेत्रीय कहाकारों को यहां काम करने का और अपना हुनर दिखाने का मौका मिलेगा.


