बेमौसम बारिश बन रही जानलेवा, कई राज्यों में आकाशीय बिजली गिरने से लोगों की मौत

लोकमतसत्याग्रह/बेमौसम की बरसात अब लोगों के लिए जानलेवा बनती जा रही है। बिहार और यूपी में आकाशीय बिजली से कई लोगों की मौत हो गई है। वहीं कई राज्यों में फसल के बर्बाद होने की खबर सामने आ रही है। दिल्ली में भी लगातार तीन दिनों से हो रही बारिश के चलते लोगों को परेशानियों का सामना करना पड़ा है। वहीं मौसम विभाग का पूर्वानुमान है कि यूपी, दिल्ली-एनसीआर, उत्तराखंड, बिहार, राजस्थान और मध्य प्रदेश में अगले 48 घंटे भी बारिश का दौर जारी रहेगा।  

दिल्ली में गिरा तापमान

दिल्ली में न्यूनतम तापमान गिरकर 22-23 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच गया है। अब लोगों को ठंड का भी एहसास होने लगा है।

हरियाणा में भारी बारिश के बाद  गुरुग्राम में भारी जलभराव हो गया है जिससे दिल्ली-जयपुर हाईवे पर ट्रैफिक जाम जैसी स्थिति हो गई

उत्तराखंड के पिथौरागढ़ जिले में भूस्खलन की घटना

उत्तराखंड के पिथौरागढ़ जिले में भूस्खलन की घटना सामने आई है। घारचूला में तवाघाट लिपुलेख सड़क पर नजंग के पास अचानक से पहाड़ का बड़ा हिस्सा भरभराकर गिर गया। भूस्खलन की वजह से तवाघाट लिपुलेख राजमार्ग की आवाजाही पूरी तरह से ठप्प हो गई है।

दिल्लीएनसीआर में दो दिन में 80 मिमी बारिश 

दिल्ली-एनसीआर में लगातार दूसरे दिन शुक्रवार को दिन भर रुक-रुककर बारिश होती रही। बीते 24 घंटे में दिल्ली के मासिक औसत का 63 फीसदी बारिश दर्ज की गई है। बृहस्पतिवार सुबह से शुक्रवार शाम तक दिल्ली में 80 मिमी बारिश हुई।

बिहार के 11 जिलों में येलो अलर्ट जारी

मौसम विभाग के अनुसार, आज बिहार के 11 जिलों के लिए येलो अलर्ट जारी किया गया है। इन जिलों में बादल गरजने के साथ बिजली गिरने की प्रबल संभावना है। इसमें पटना, कैमूर, रोहतास, बक्सर, भोजपुर, औरंगाबाद, गया, नालंदा, शेखपुरा, जमुई और बांका शामिल है

बिहार में बिजली गिरने और आंधी में 11 लोगों की मौत

बिहार में भी 19 सितंबर को बिजली गिरने से 11 लोगों की मौत हो गई थी। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने प्रत्येक पीड़ित के परिवार के सदस्यों को चार-चार लाख रुपये की अनुग्रह राशि देने की घोषणा की थी।

हरदोई और प्रयागराज में आकाशीय बिजली गिरने से सात लोगों की मौत

उत्तर प्रदेश के हरदोई और प्रयागराज में आकाशीय बिजली गिरने से सात लोगों की मौत हो गई है। हरदोई में चार लोगों की मौत के साथ ही दो लोग गंभीर रूप से झुलस भी गए। सभी को अस्पताल में भर्ती करवाया गया है। बेमौसम की बरसात अब लोगों के लिए जानलेवा बनती जा रही है। बिहार और यूपी में आकाशीय बिजली से कई लोगों की मौत हो गई है। वहीं कई राज्यों में फसल के बर्बाद होने की खबर सामने आ रही है। दिल्ली में भी लगातार तीन दिनों से हो रही बारिश के चलते लोगों को परेशानियों का सामना करना पड़ा है। वहीं मौसम विभाग का पूर्वानुमान है कि यूपी, दिल्ली-एनसीआर, उत्तराखंड, बिहार, राजस्थान और मध्य प्रदेश में अगले 48 घंटे भी बारिश का दौर जारी रहेगा।  

Leave a Reply

Fill in your details below or click an icon to log in:

WordPress.com Logo

You are commenting using your WordPress.com account. Log Out /  Change )

Twitter picture

You are commenting using your Twitter account. Log Out /  Change )

Facebook photo

You are commenting using your Facebook account. Log Out /  Change )

Connecting to %s