वॉशरूम में कपड़े बदल रही छात्रा का वीडियो बनाया:भोपाल में चंडीगढ़ MMS जैसा कांड; ITI की स्टूडेंट को ब्लैकमेल कर मांगे रुपए

लोकमतसत्याग्रह/भोपाल में चंडीगढ़ यूनिवर्सिटी MMS कांड जैसा एक मामला सामने आया है। यहां गोविंदपुरा स्थित ITI की एक छात्रा का 3 एक्स स्टूडेंट्स ने अश्लील वीडियो बना लिया। फिर छात्रा को ब्लैकमेल किया। इस मामले में अशोका गार्डन पुलिस ने 3 स्टूडेंट्स के खिलाफ IT एक्ट समेत अन्य धाराओं में केस दर्ज किया है। 2 आरोपियों को पुलिस ने हिरासत में भी ले लिया है। पुलिस के मुताबिक, छात्रा और उसका दोस्त रेलवे स्टेशन पर बैठे थे। संदिग्ध मान उनसे पूछताछ की। तब जाकर सारा मामला सामने आ सका।

पढ़िए छात्रा की जुबानी, ब्लैकमेलिंग की कहानी

पीड़ित छात्रा ने बतायामैं पिपलानी की रहने वाली हूं। मैं ITI गोविंदपुरा से पढ़ाई कर रही हूं। 17 सितंबर को में विश्वकर्मा जयंती का प्रोग्राम था। मैं कपड़े बदलने के लिए वॉशरूम गई थी। इसी दौरान के पूर्व छात्र राहुल यादव, खुशबू ठाकुर और अयान ने मेरा वीडियो बना लिया। मेरे एक दोस्त ने 20 सितंबर को मुझे इसकी जानकारी दी। उसने बताया कि तीनों ने उसे वीडियो दिखाया। इसमें मैं कपड़े बदलते दिख रही हूं।

तीनों एक्स स्टूडेंट्स ने मुझे वीडियो वायरल करने की धमकी दी। ऐसा नहीं करने के एवज में मुझसे पैसे मांगे। मेरे दोस्त ने वीडियो वायरल करने का मना करते हुए खुशबू ठाकुर को 500 रुपए दे दिए। इसके बाद वे तीनों और पैसे मांग रहे हैं। उन्होंने धमकी दी। कहापैसे नहीं दोगी तो वीडियो सोशल मीडिया पर अपलोड कर देंगे। तुम्हारी बदनामी होगी। तेरा कैंपस जाना बंद करा देंगे। तुम्हें बर्बाद कर देंगे। तुम्हारे मांबाप को मुंह दिखाने लायक नहीं छोड़ेंगे। हमारे पास उन्हें देने के लिए इतने पैसे नहीं हैं। मैं डर गई। घर पर भी बताने की हिम्मत नहीं थी। डर के मारे हम घर से दूर जाने के लिए निकल रहे थे, लेकिन पुलिस हमें रेलवे स्टेशन से पकड़कर थाने लाई।

कैंपस में दबंगई दिखाते हैं पूर्व छात्र

छात्रा ने पुलिस को बताया कि आरोपी राहुल यादव, खुशबू और अयान ITI से पासआउट हैं। वे कैंपस के आसपास घूमते रहते हैं। वे यहां दबंगई भी दिखाते हैं। फिलहाल पुलिस इस पूरे मामले की जांच में जुट गई है।

अशोका गार्डन एसएचओ ने समाचार एजेंसी एएनआई को बताया कि आईपीसी की धारा 384 और आईटी अधिनियम के 67 के तहत मामला दर्ज किया गया है और इस पूरे मामले की जांच जारी है. माना जा रहा है कि ये तीनों आरोपी छात्रा का वीडियो बनाकर उसे ब्लैकमेल कर रहे थे और उससे पैसे मांग रहे थे. बताया जा रहा है कि कॉलेज में एक कार्यक्रम के दौरान लड़की वॉशरूम में कपड़े बदलने गई थी, तभी इन तीन आरोपी छात्रों ने उसका वीडियो बना लिया था.

Leave a Reply

Fill in your details below or click an icon to log in:

WordPress.com Logo

You are commenting using your WordPress.com account. Log Out /  Change )

Twitter picture

You are commenting using your Twitter account. Log Out /  Change )

Facebook photo

You are commenting using your Facebook account. Log Out /  Change )

Connecting to %s