लोकमतसत्याग्रह/मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान शुक्रवार को डिंडौरी जिले के दौरे पर थे। यहां वे अफसरों पर सख्त नजर आए। उज्ज्वला योजना का लक्ष्य पूरा नहीं करने पर उन्होंने जिला खाद्य अधिकारी टीआर अहिरवार को मंच से ही निलंबित करने के आदेश दे दिया। सीएम हिनोता ग्राम पंचायत के जोगी टिकरिया गांव में मुख्यमंत्री जनसेवा अभियान शिविर कार्यक्रम को संबांधित कर रहे थे।
शिवराज ने सभा के दौरान ही स्थानीय कलेक्टर से योजनाओं की प्रगति की जानकारी ली और कार्यक्रम में मौजूद लोगों से इसका फीडबैक लिया। सीएम ने 31 अक्टूबर तक जिले के सभी लोगों के आयुष्मान कार्ड बनाने के निर्देश दिए
अफसर से कहा– ये लापरवाही ठीक नहीं
आयोजित कार्यक्रम के मंच से ही मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने जिला खाद्य अधिकारी टीआर अहिरवार से पूछा कि जनवरी से लेकर सितंबर तक उज्ज्वला योजना का टारगेट पूरा नहीं कर पाए, क्या समस्या थी? सितंबर तक 70 हजार उज्जवला योजना के कार्ड नहीं बन पाए। ये लापरवाही ठीक नहीं, जाओ सस्पेंड।
इसके बाद मुख्यमंत्री ने कलेक्टर रत्नाकर झा से पूछा कि मुख्यमंत्री जनसेवा अभियान के तहत कितने शिविर लगाए गए? कितने अधिकारियों की टीम है? जवाब में कलेक्टर रत्नाकर झा ने बताया कि जिले में अभी तक 125 शिविर आयोजित किए जा चुके हैं। प्रतिदिन 25 शिविर आयोजित किए जा रहे हैं। ग्राम पंचायत स्तर पर टीम लगाई गई है।
31 अक्टूबर के बाद आपको भी नहीं छोड़ूंगा
मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने मंच से ही कलेक्टर रत्नाकर झा से कहा कि 31 अक्टूबर तक शिविर का आयोजन किया जाना है। इस दौरान शिविर लगाए जाएं। सभी पात्र हितग्राहियों को योजना का लाभ दिया जाए। अगर 31 अक्टूबर के बाद जिले में कोई भी पात्र हितग्राही बचा तो फिर मैं आपको भी नहीं छोड़ूंगा।
CM ने मंच पर ही SDM, तहसीलदार को दी वार्निंग
मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान गुरुवार को छिंदवाड़ा में थे, यहां रामाकोना में आयोजित जन सेवा शिविर में भी उन्होंने सख्त तेवर दिखाए थे। इस दौरान कलेक्टर के साथ-साथ SDM, तहसीलदार और CMHO सभी को मंच से उन्होंने सख्त हिदायत देते हुए कहा कि सरकारी योजना का लाभ प्रत्येक व्यक्ति को मिलना चाहिए इसमें वह किसी भी तरह की लापरवाही बर्दाश्त नहीं करेंगे।
CM ने मंच पर दी इंजीनियर को हिदायत, कलेक्टर को आया पसीना
मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने मंडला में मंच पर PHE अधिकारी को फटकार लगा दी। सीएम ने कार्यपालन मंत्री केएस कुसरे से कहा- यदि पानी की टंकी का निर्माण घटिया पाया जाता है, तो उसे तोड़कर फिर से बनाया जाए। ये नहीं चलेगा कि ऐसी-वैसी बनाओ और निकल जाओ। जब सीएम, अधिकारी को फटकार रहे थे, तब बगल में खड़ी कलेक्टर पसीना पोछते नजर आईं।
पन्ना कलेक्टर पर भड़के CM शिवराज, बोले– ये ठीक नहीं है
मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने 23 अगस्त को पन्ना जिले की समीक्षा बैठक ली। वर्चुअल मोड पर हुई इस मीटिंग में पन्ना कलेक्टर संजय कुमार मिश्रा अपने जिले की सही जानकारी नहीं दे पाए। इस पर सीएम शिवराज ने शहरी आवास योजना को लेकर कलेक्टर पर नाराजगी जाहिर की। सीएम ने कलेक्टर से कहा- आपके पास या तो जानकारी नहीं हैं या आप बता नहीं पा रहे हो ये बात कतई ठीक नहीं।
