लोकमतसत्याग्रह/मुसलमान से बैर नहीं… आतंकी की खैर नहीं. यह कहना है मध्य प्रदेश के गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा का. गोटेगांव स्थित परमहंसी गंगा आश्रम में जगतगुरु स्वामी स्वरूपानंद सरस्वती को श्रद्धांजलि देने के लिए गृहमंत्री जबलपुर पहुंचे थे. वहां उन्होंने सर्किट हाउस में पुलिस विभाग के अधिकारियों के साथ बैठक की और इसके बाद मीडिया से चर्चा की.
चर्चा में गृहमंत्री ने चिरपरिचित अंदाज में त्यौहारों में कानून व्यवस्था दुरुस्त रखने का भरोसा जताया. इस दौरान उन्होंने कहा जब से साइबर क्राइम का ट्रेंड आया है तब से पुलिस भी अपडेट हो गई है और लगातार अपराधों पर लगाम लगाई जा रही है. बीते दिनों जबलपुर में ही लूट, डकैती और चोरी की बड़ी वारदातों का पुलिस ने खुलासा किया है.
हम रहीम–रसखान के उपासक
देश में हिंदू मुसलमान को लेकर जारी बयानबाजी और कार्रवाई पर गृहमंत्री ने स्पष्ट कहा कि हम रहीम और रसखान के उपासक रहे हैं. हमारी संस्कृति वसुधैव कुटुंबकम् की है. हम किसी के विरोधी नहीं हैं. लेकिन जो गड़बड़ करेगा देश की शांति सुरक्षा के लिए खतरा पैदा करेगा उसे हम बख्शेंगे नहीं. उज्जैन और इंदौर में पीएफआई टेरर फंडिंग को लेकर हुई कार्रवाई पर गृहमंत्री ने कहा मध्यप्रदेश में अभी 4 एजेंट्स पर UAPA के तहत कार्रवाई की गयी है.
भारत जोड़ो से पहले कांग्रेस जोड़ो
राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा पर गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा ने कांग्रेस पर जमकर हमला बोला. उन्होंने कहा राहुल गांधी मध्य प्रदेश में आएं. उन्हें पूरी सुरक्षा दी जाएगी. लेकिन जनता को जवाब दें कि चुनाव के समय उन्होंने किसानों का 2 लाख रुपए का कर्ज माफ करने की घोषणा की थी. कितने किसानों। कर्ज माफ किया. युवाओं को रोजगार भत्ता देने का ऐलान किया था. कितने युवाओं को भत्ता दिया. कांग्रेस को अब कांग्रेस जोड़ो यात्रा निकालनी चाहिए. उनके नेता पार्टी छोड़कर जा रहे हैं. भारत जोड़ो यात्रा निकालने का मकसद क्या है ? भारत टूटा कहां है ये बताएं? कांग्रेसी 4 साल में एक अध्यक्ष नहीं चुन पाए. जिसे प्रस्ताव बनाकर अध्यक्ष चुना वह बनना नहीं चाहता. जो अध्यक्ष बनना चाहता है उसे योग्य नहीं मानते. कांग्रेस पार्टी डूबता हुआ जहाज है.
भाषा पर संयम बरतने की सलाह
नेताओं की बयानबाजी को लेकर भी गृहमंत्री ने सभी नेताओं को नसीहत दी कि भाषा संयमित होनी चाहिए. असंसदीय भाषा का उपयोग नहीं करना चाहिए. कमलनाथ के छिंदवाड़ा में प्रचार करने पर गृहमंत्री ने कहा वे छिंदवाड़ा में ही प्रचार क्यों करते हैं. दूसरी जगह भी जाना चाहिए. बाढ़, कोरोना जैसी आपदाओं में कांग्रेस नेता हवाई दौरा करके औपचारिकता निभाते हैं. जनता के बीच में जाना चाहिए, कोरोना में प्रियंका गांधी, राहुल गांधी और कमलनाथ जैस नेताओं ने जनता का साथ नहीं दिया.
