कैलिफोर्निया में चार भारतीयों का अपहरण, अपहृतों में दंपती व उनकी आठ माह की बच्ची शामिल

लोकमतसत्याग्रह/अमेरिका के कैलिफोर्निया प्रांत के मर्सिड शहर में सोमवार को चार भारतवंशियों का अपहरण कर लिया गया। अपहृतों में भारत मूल के चार नागरिकों में दंपती और उनकी आठ माह की मासूम बच्ची व उनका एक मित्र शामिल है। 

मर्सिड काउंटी के शेरिफ कार्यालय ने सोमवार को जारी बयान में कहा कि 36 साल के जसदीप सिंह, 27 साल की उनकी पत्नी जसलीन कौर, उनकी आठ माह की बच्ची आरुही और 39 साल के अमनदीप सिंह का अपहरण किया गया है। एबीसी-10 ने यह खबर दी है।

अपहर्ता हथियारबंद और खतरनाक
अमेरिकी सुरक्षा एजेसियों ने कहा है कि संदिग्ध अपहर्ता हथियार बंद और खतरनाक इरादों वाले हैं। घटना के बारे में अभी ज्यादा विवरण जारी नहीं किया गया है, क्योंकि जांच आरंभिक चरण में है। अधिकारियों ने कहा है कि चारों भारतवंशियों का मर्सिड स्थित दक्षिण राजमार्ग 59 के ब्लॉक 800 में एक व्यवसायिक संस्थान के पास से अपहरण किया गया। घटना स्थल के पास खेरची दुकानें और रेस्टॉरेंट हैं। 

अपहरण का मकसद पता नहीं चला
एनबीसी न्यूज ने बताया कि अधिकारियों ने बताया कि संदिग्ध अपहरणकर्ता का वारदात के पीछे का मकसद पता नहीं चला है। उधर, शेरिफ कार्यालय ने संदिग्ध या पीड़ित से संपर्क नहीं करने की सलाह दी है। उनका पता लगाया जा रहा है। अमेरिकी अधिकारियों ने कहा कि लोग संदिग्ध या पीड़ितों से संपर्क न करें और अगर वे दिखाई दें तो 911 पर कॉल करें।

2019 में तुषार अत्रे प्रेमिका की कार में मृत मिले थे
अमेरिका में भारतवंशियों के साथ आपराधिक घटनाएं व हमले की वारदातों की सूचनाएं आती रहती हैं। इसके पहले 2019 में भारतीय मूल के तकनीकी विशेषज्ञ तुषार अत्रे उनकी प्रेमिका की कार में मृत मिले थे। वे  अमेरिका में एक डिजिटल मार्केटिंग कंपनी के मालिक थे। कैलिफोर्निया स्थित घर से कथित तौर पर अपहरण के कुछ ही घंटे बाद ही उनका शव मिला था। 

Leave a Reply

Fill in your details below or click an icon to log in:

WordPress.com Logo

You are commenting using your WordPress.com account. Log Out /  Change )

Twitter picture

You are commenting using your Twitter account. Log Out /  Change )

Facebook photo

You are commenting using your Facebook account. Log Out /  Change )

Connecting to %s