फ्लिपकार्ट का डिलीवरी बॉय ₹4 लाख के 61 गैजेट्स लेकर हुआ फरार, ढूंढ़ रही बेंगलुरु पुलिस

लोकमतसत्याग्रह/बेंगलुरु पुलिस फोन, लैपटॉप और कलाई घड़ी सहित 61 गैजेट्स के साथ फरार एक डिलीवरी एक्जीक्यूटिव की तलाश कर रही है, जिसे वह फ्लिपकार्ट की ओर से ग्राहकों के पते पर डिलीवर करने वाला था. वह हाल ही में एक लॉजिस्टिक्स कंपनी में शामिल हुआ था जो ई-कॉमर्स फर्म के लिए डिलीवरी बॉय प्रदान करती है. डिलीवरी एक्जीक्यूटिव जिन उत्पादों के साथ फरार है, उसकी कीमत 4 लाख रुपये है. इसमें आईफोन, लैपटॉप और एंड्रॉइड फोन शामिल हैं. फर्म जॉइन करते समय संदिग्ध शेख बबजन ने खुद के पूर्वी बेंगलुरु का निवासी होने का दावा किया था. ई-कॉमर्स कंपनी फ्लिपकार्ट से जुड़ी लॉजिस्टिक्स कंपनी के ऑपरेशनल मैनेजर अभिलाष ने इस संबंध में डीजे हल्ली पुलिस थानी में शिकायत दर्ज कराई है.

टाइम्स ऑफ इंडिया की रिपोर्ट के मुताबिक अभिलाष ने पुलिस को बताया कि उनकी फर्म ने डिलीवरी बॉय के पद के लिए ऑनलाइन विज्ञापन दिया था, जिसे देखने के बाद बबजन नेगत 24 सितंबर को संपर्क किया. कंपनी के निर्देशों के अनुसार, उसने अपना आधार कार्ड, पैन कार्ड, एक कैंसल चेक की प्रतियों के अलावा फोटा दिया था. उसके दस्तावेजों की जांच के बाद कंपनी ने उसे काम पर रखा. बबजन ने 25 सितंबर से काम पर आना शुरू​ किया. उसकी ड्यूटी कनक नगर में फ्लिपकार्ट की लॉजिस्टिक्स यूनिट के साथ लगी. उसी दिन, उसने 6 ऑर्डर डिलीवर किए और ग्राहकों से मिले पैसों का भुगतान कंपनी को कर दिया.

अगली सुबह, बबजल को फ्लिपकार्ट लॉजिस्टिक्स यूनिट से डिलीवरी के लिए लगभग 61 उत्पाद दिए गए. लेकिन उनमें से किसी भी सामान की डिलीवरी नहीं हुई. कंपनी ने उससे संपर्क करने की कोशिश की, लेकिन उसका फोन स्विच्ड ऑफ बता रहा था. बबजन को उसके अनुरोध पर गंगानगर और आसपास के इलाकों में सामान पहुंचाने का काम सौंपा गया था. एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने कहा, ‘हमने आईपीसी की धारा 406 (आपराधिक विश्वासघात) और 420 (धोखाधड़ी) के तहत मामला दर्ज किया है और आरोपी को पकड़ने के प्रयास कर रहे हैं.’ पुलिस को संदेह है कि नौकरी के लिए आवेदन करते समय बबजन ने फर्जी दस्तावेज पेश किए थे.

Leave a Reply

Fill in your details below or click an icon to log in:

WordPress.com Logo

You are commenting using your WordPress.com account. Log Out /  Change )

Twitter picture

You are commenting using your Twitter account. Log Out /  Change )

Facebook photo

You are commenting using your Facebook account. Log Out /  Change )

Connecting to %s