त्योहारों से पहले आतंकवाद पर जांच एजेंस‍ियों का बड़ा वार, 17 आतंकी अरेस्‍ट और टेरर मॉड्यूल बस्‍ट

लोकमतसत्याग्रह/आतंकवाद पर अलग-अलग जांच एजेंस‍ियों ने चौतरफा वार क‍िया है. त्योहारी मौसम से पहले देश के अलग-अलग ह‍िस्‍सों में आंतकी साजिशें नाकाम की है. पंजाब पुल‍िस ने 10 द‍िन भीतर 5 आतंकी मॉड्यूल बस्‍ट क‍िया और 7 आतंक‍ियों को अरेस्‍ट क‍िया. वहीं उत्‍तर प्रदेश में एटीएस ने 8 आतंक‍ियों को ग‍िरफ्तार क‍िया है और उत्‍तराखंड में आतंकी संगठन से जुड़े दो लोगों को गिरफ्तार क‍िया गया है. वहीं जम्‍मू कश्‍मीर में राष्ट्रीय जांच एजेंसी ने टेरर फंडिंग मामले में पुंछ ज़िले के मेंढर और शोपियां में तलाशी अभियान चलाया है.

आतंकी मॉड्यूल बस् और 7 आतंकी अरेस्
पंजाब पुलिस ने 10 दिन के अंदर 5 आतंकी मॉड्यूल बस्ट किया हैं, जिसमें सबसे पहला आतंकी मॉड्यूल 2 अक्टूबर को विदेश में बैठे आतंकी अर्श ढला से रिलेटेड मॉड्यूल है. इसमें दो आतंकियों को गिरफ्तार किया है. वीजा और रणजोत को चमकौर साहिब पुलिस ने गिरफ्तार किया है. इन से एक एके-47 और दो मैगजीन मिले थे. 4 अक्टूबर को दूसरा आतंकी मॉड्यूल हरप्रीत सिंह हीरा मोगा पुलिस ने गिरफ्तार किया था, जिससे तीन हैंड ग्रेनेड करने और दो पिस्टल बरामद की थी. चार अक्टूबर को ही अमृतसर पुलिस ने एक और आतंकी मॉड्यूल को बस्ट किया है, जोकि लखविंदर सिंह लांडा, हरविंदर इंदा और हरप्रीत हैप्पी के साथी योगराज सिंह एलिस को अरेस्ट किया, जिससे एक टिफिन बम साथ में आरडीएक्स बरामद किया है और दो Ak56 एसॉल्ट राइफल एक 30 बोर पिस्टल 2 किलो हेरोइन बरामद की है. 4 अक्टूबर को ही तरनतारन पुलिस ने भी एक आतंकी मॉड्यूल को बस्ट किया है. जसकरण नाम का टेरेरिस्ट को गिरफ्तार किया, जोकि फिरोजपुर जेल में बंद है उसे 17 पिस्तौल और एक MP-4 राइफल की. सारा काम पाकिस्तान से हो रहा है हरविंदर रिंदा पाकिस्तान में बैठ कर पंजाब में एक बार फिर से हालात खराब करने की कोशिश कर रहा है. ज्‍यादातर हथियार ड्रोन से भेजे जा रहे हैं. त्योहारों का मौसम है इसलिए भी आतंक फैलाने के लिए ये हथियार आ रहे हैं लेकिन पंजाब पुलिस अलर्ट है.

यूपी ATS ने AQIS और JMB से जुड़े 8 आतंकी किए गिरफ़्तार
उत्‍तर प्रदेश एटीएस ने AQIS और JMB आतंकी संगठन से जुडे सहारनपुर का लुकमान, कारी मुख़्तार, कामिल, मोहम्मद अलीम, शामली के शहज़ाद, बांग्लादेश के अली नूर, झारखंड के नवाजिश अंसारी, हरिद्वार के मुदस्सिर को गिरफ़्तार क‍िया है. यूपी एटीएस के मुताबिक उत्तर प्रदेश, बिहार ,मध्य प्रदेश (भोपाल) और उत्तराखंड (सलेमपुर, ज्वालापुर, हरिद्वार) में कट्टरपंथी विचारधारा वाले लोगों को यह कथित आतंकी अपने साथ जोड़ते था और जकात/हदिया/इमदाद के नाम पर टेरर फंड इकट्ठा करते थे.

उत्तराखंड से भी दो आतंकी अरेस्
उत्‍तराखंड के हरिद्वार में भी पुल‍िस आतंकी संगठन से जुड़े दो लोगों को गिरफ्तार क‍िया है. बताया जा रहा है क‍ि जमात उल मुजाहिद्दीन के दो सदस्य हरिद्वार में सक्रिय थे. यूपी एटीएस, उत्तराखंड एसटीएफ और दूसरी एजेंसियों ने यह कार्रवाई करते हुए आतंक‍ियों को ग‍िरफ्तार क‍िया है.
जम्मू कश्मीर में टेरर फंडिंग मामले में एनआईए ने जप्त किए कई दस्तावेजcham
राजौरी में आईटीआई कॉलेज रोड पर एक डॉक्टर के घर पर की गई एनआईए की छापेमारी में टीम ने कई सामान जप्त क‍िए हैं. राष्ट्रीय जांच एजेंसी ने टेरर फंडिंग मामले में पुंछ ज़िले के मेंढर और शोपियां में तलाशी अभियान चलाया था. सूत्रों के अनुसार, टेरर फंडिंग मामले में राजौरी और पुंछ के कुछ लोग अल्ल खुदा एजुकेशनल ट्रस्ट से जुड़े हुए हैं. इस ट्रस्ट पर जम्मू कश्मीर में आतंकवाद को बढ़ावा देने के लिए हवाला के जरिए पैसों का लेनदेन का आरोप है. गौरतलब है कि इस ट्रस्ट के कुछ लोग जमात-ए-इस्लामी के संगठन से भी जुड़े हुए हैं, जिनके घरों पर पहले भी एनआईए की छापेमारी हो चुकी है.

जिला पुंछ के मेंढर कस्बे में बिजली विभाग के कर्मचारी के घर पर देर रात एनआईए की टीम पहुंची और टेरर फंडिंग मामले में जांच चल रही है. छापेमारी बिजली विभाग के कर्मचारी के घर से एनआईए की टीम ने इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस और दस्तावेज बरामद किए है. छापेमारी रात 1:00 बजे शुरू हुई और सुबह 6:00 बजे तक एनआईए की टीम वहीं पर मौजूद रही. एनआईए की टीम वहां से कुछ दस्तावेज लेकर रवाना हो गई है. वहीं राजौरी के आईटीआई रोड पर स्थित एक डॉक्टर जो कि कश्मीर के शोपियां जिले का रहने वाला है उसके घर पर भी है छापेमारी की गई है.

एनआईए सूत्रों के अनुसार, बिजली विभाग के कर्मचारी के यहां पर छापेमारी की गई है यह दोनों टेरर फंडिंग मामले में संलिप्त पाए गए थे और कहीं ना कहीं जमात-ए-इस्लामी संगठन के साथ ही इनका लिंक था. गौरतलब है कि जमात ए इस्लामी संगठन को जम्मू कश्मीर में प्रतिबंधित किया गया है और इसके बहुत से नेता इस समय एनआईए और स्टेट इन्वेस्टिगेशन एजेंसी के रडार पर हैं. पिछले 2 महीने में जम्मू-कश्मीर के लगभग दो दर्जन नेताओं के घरों पर एनआईए और एसआईए की रेड हो चुकी है, जिसमें जिला डोडा किश्तवाड़ राजौरी-पुंछ शामिल है.

Leave a Reply

Fill in your details below or click an icon to log in:

WordPress.com Logo

You are commenting using your WordPress.com account. Log Out /  Change )

Twitter picture

You are commenting using your Twitter account. Log Out /  Change )

Facebook photo

You are commenting using your Facebook account. Log Out /  Change )

Connecting to %s