टॉम क्रूज रचने जा रहे इतिहास, स्पेस में शूट करेंगे अपनी फिल्म!

लोकमतसत्याग्रह/हॉलीवुड अभिनेता टॉम क्रूज अपनी एक्शन इमेज के लिए दुनियाभर में मशहूर हैं. अभिनय के अलावा टॉम क्रूज कई चीजों के लिए सराहे जाते हैं. अपनी फिल्मों की शूटिंग के लिए दुनियाभर में घूम चुके टॉम क्रूज अब स्पेस जाने की तैयारी कर रहे हैं.

इसके लिए टॉम क्रूज इंटरनेशनल स्पेस स्टेशन जाने की प्लान बना रहे हैं. यहां जाकर टॉम स्पेस वॉक करेंगे. अगर यह प्लान सफल होता है तो टॉम क्रूज दुनिया के पहले ऐसे एक्टर बन सकते हैं जो इंटरनेशनल स्पेस स्टेशन जाएंगे. यूनिवर्सल की चेयरपर्सन डैम डोना लैंगली ने हाल ही में बीबीसी को दिए एक इंटरव्यू में इसके संकेत दिए हैं.

टॉम क्रूज रचेंगे इतिहास
प्रोड्यूसर डैम डोना लैंगली ने बीबीसी को दिए इंटरव्यू में बताया कि हम टॉम क्रूज के साथ एक बड़े प्रोजेक्ट पर काम करने का प्लानिंग कर रहे हैं. इस प्रोजेक्ट के तहत हमने रॉकेट से स्पेस स्टेशन जाने की योजना बनाई है. यहां पहुंचकर टॉम अपनी अगली फिल्म के लिए स्पेस वॉक करते नजर आ सकते हैं. डोना ने बताया कि अगर सब कुछ प्लान के मुताबिक रहता है तो हम जल्द ही स्पेस में अपनी फिल्म के दृश्य शूट करेंगे. यह सब अगर सफल हो जाता है तो टॉम क्रूज ऐसा करने वाले दुनिया के पहले अभिनेता बन जाएंगे.

इस कहानी पर बनेगी फिल्म
डोना ने इंटरव्यू के दौरान बताया कि इसकी कहानी पर काम चल रहा है. हमने इसके लिए तैयारी शुरू कर दी है. अगर सब कुछ प्लान के मुताबिक जाता है तो हमें खुशी होगी. डोना ने फिल्म की कहानी को लेकर बाताया कि फिल्म में टॉम एक ऐसे व्यक्ति का किरदार निभाएंगे जो एक ऐसी परिस्थिति में फंस जाता है कि केवल वही धरती को विनाश से बचा सकता है. इसके लिए तैयारी चल रही है. हालांकि डोना ने यह भी कहा कि यह पक्का नहीं है. इसके लिए काफी प्लानिंग और परिश्रम की जरूरत है. अगर सब कुछ ठीक रहा तो इतिहास रचा जा सकता है.

टॉम क्रूज कर चुके कई कारनामे
बता दें कि अभिनेता टॉम क्रूज अपनी एक्शन इमेज के लिए जाने जाते हैं. टॉम क्रूज (Tom Cruise) की मशहूर फिल्म मिशन इम्पॉसिबल में उन्होंने कई खतरनाक स्टंट खुद किए थे. इससे पहले भी टॉम कई फिल्मों में बिल्डिंग से लटकने और कूदने जैसे कई बेहद खतरनाक स्टंट कर चुके हैं. इसके अलावा टॉम प्लेन भी उड़ाते हैं. इसके लिए उन्होंने ट्रेनिंग भी ली है. वहीं अगर इस प्रोजेक्ट की प्लानिंग पूरी तरह ठीक होती है तो टॉम क्रूज जल्द ही इतिहास रच सकते हैं.

Leave a Reply

Fill in your details below or click an icon to log in:

WordPress.com Logo

You are commenting using your WordPress.com account. Log Out /  Change )

Twitter picture

You are commenting using your Twitter account. Log Out /  Change )

Facebook photo

You are commenting using your Facebook account. Log Out /  Change )

Connecting to %s