विदेश मंत्री जय शंकर का पश्चिमी देशों पर निशाना:भारत-रूस रिलेशन पर बोले- हमारे रिश्ते तब से हैं जब पश्चिमी देश भारत को हथियार नहीं देते थे

लोकमतसत्याग्रह/भारतीय विदेश मंत्री एस जयशंकर ऑस्ट्रेलिया के दौरे पर हैं। इस दौरान उन्होंने पाकिस्तान को हथियार सप्लाई करने को लेकर पश्चिमी देशों पर निशाना साधा।

जयशंकर ऑस्ट्रेलियाई विदेश मंत्री पेनी वोंग के साथ प्रेस कॉन्फ्रेंस कर रहे थे। उस दौरान उनसे भारत और रूस के संबंधों को लेकर सवाल किया गया। इसके जवाब में उन्होंने कहा- भारत-रूस के संबंध और डिफेंस रिलेशन बहुत पुराने हैं। हमारे रिश्ते तब से हैं, जब पश्चिमी देशों ने भारत की बजाय पाकिस्तान को हथियार देने शुरू किए थे। पश्चिमी देशों ने अपने पसंदीदा साथी के रूप में एक सैन्य तानाशाह (पाकिस्तान) को चुना और दशकों तक भारत को हथियार नहीं दिए।

US-पाक रिश्ते पर सवाल उठा चुके हैं जयशंकर
अमेरिका ने 8 सितंबर को पाकिस्तान को F-16 फाइटर जेट के रखरखाव के लिए 45 करोड़ डॉलर, यानी 3,581 करोड़ देने की मंजूरी दी थी। इस पर जयशंकर ने कहा था- अमेरिका और पाकिस्तान के जो रिश्ते हैं, उनसे न ही कभी पाकिस्तान को फायदा हुआ है और न ही अमेरिका को। अब US को इस बात पर चिंतन करना चाहिए की US को पाकिस्तान के साथ संबंध बरकरार रखने से क्या फायदा मिल रहा है।

जयशंकर ने ऑस्ट्रेलिया के डिप्टी PM को दी खास चीज
जयशंकर ने ऑस्ट्रेलिया के उप प्रधानमंत्री रिचर्ड मार्लेस को भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान विराट कोहली का साइन किया हुआ बैट गिफ्ट में दिया। इस पर खुशी जाहिर करते हुए मार्लेस ने कहा- बहुत सारी ऐसी चीचें हैं, जो हम लोगों को एक बनाती हैं। जिसमें क्रिकेट भी शामिल हैं।

तिरंगे में दिखा ऑस्ट्रेलिया का पुराना पार्लियामेंट हाउस
एस जयशंकर 10 अक्टूबर को ऑस्ट्रेलिया पहुंचे थे। उनके स्वागत में ऑस्ट्रेलिया का पुराना पार्लियामेंट हाउस तिरंगे की रोशनी में रंगा दिखा। इस पर उन्होंने कहा- कैनबरा में तिरंगे के साथ स्वागत। ऑस्ट्रेलिया के पुराने संसद भवन को हमारे राष्ट्रीय ध्वज के रंग में देखकर खुशी मिली।

भारत का रक्षा के क्षेत्र में रूस के साथ पुराना सहयोग

  • भारत ने 2018 में रूस से पांच S-400 एयर डिफेंस सिस्टम खरीदने के लिए 5.4 अरब डॉलर की डील की थी।
  • भारत और रूस ने अमेठी की कोरवा डिफेंस फैक्ट्री में 5 लाख AK-203 राइफल बनाने की डील भी साइन की। भारतीय सेना को मिलने वाली राइफलों में से 70 हजार राइफलों के पार्ट रूस में निर्मित होंगे।
  • भारत ने रूस से 10 साल की लीज पर अकुला क्लास की परमाणु पनडुब्बी को लेने की डील की है। इसे भारत में चक्र-3 के नाम से जाना जाता है। रूस इंडियन नेवी को इसे 2025 में सौंपेगा।

Leave a Reply

Fill in your details below or click an icon to log in:

WordPress.com Logo

You are commenting using your WordPress.com account. Log Out /  Change )

Twitter picture

You are commenting using your Twitter account. Log Out /  Change )

Facebook photo

You are commenting using your Facebook account. Log Out /  Change )

Connecting to %s