एक्सयूवी के नीचे कुचले एक्टिवा सवार की मौत:18 घंटे से बेहोश था, होश में आए बिना ही हार गया जिंदगी की जंग

लोकमतसत्याग्रह/ग्वालियर में सोमवार शाम एक तेज रफ्तार एक्सयूवी कार ने तीन गाड़ियो को टक्कर मारी थी। इसके बाद एक एक्टिवा सवार पर कार पलट गई थी। कार के नीचे कुचले छात्र की हालत बेहद गंभीर थी। उसे जेएएच के ट्रॉमा सेंटर में भर्ती कराया गया था। जहां 18 घंटे तक बेहोशी रहने के बाद छात्र ने उसी खामोशी में दम तोड़ दिया और जिंदगी की जंग हार गया।

मृतक अपने ममेरे भाई की बुलेट बाइक की सर्विस कराने उसके साथ सर्विस सेंटर जा रहा था। घटना सोमवार शाम स्टेशन बजरिया चौराहा पर हुई थी। एक्सयूवी कार का चालक नशे में बताया गया था। पुलिस कार चालक की तलाश कर रही है। घायल छात्र ने मंगलवार को दम तोड़ दिया है।

यह है पूरा मामला
मुरैना के बेरसा निवासी 22 वर्षीय पवन राठौर छात्र था। सोमवार को वह अपने मामा के घर हजीरा वेष्णोंपुरम में आया था। ममेरे भाई रामसेवक को बुलेट बाइक की सर्विस कराने के लिए शिवपुरी लिंक रोड हाइवे पर जाना था। रामसेवक ने पवन को अपने साथ जाने के लिए तैयार कर लिया था। बुलेट पर रामसेवक था और एक्टिवा पर पवन। बुलेट सर्विस सेंटर पर छोड़ने के बाद एक्टिवा से दोनों को वापस घर लौटना था। अभी वह वेष्णोंपुरम से स्टेशन होते हुए स्टेशन बजरिया चौराहा पर पहुंचे थे कि तभी सामने पुराने पड़ाव पुल की अोर से तेज रफ्तार मंे आ रही एक्सयूवी कार MP07 CB-5765 ने पहले एक अन्य वाहन को टक्कर मारी फिर बुलेट को टक्कर मारी और एक्टिवा सवार को टक्कर मारने के बाद अनियंत्रित होकर उसी पर पलट गई। हादसे में एक्टिवा सवार कार के नीचे ही दब गया। हादसे के बाद जब तक कोई संभल पाता कार सवार कूदकर भाग गया। हादसे के बाद सड़क से गुजर रहे वाहन सवारों ने गाड़ियां रोकी और सबसे पहले कार के नीचे दबे पवर राठौर को बाहर निकाला। वह बुरी तरह कुचलने के कारण गंभीर रूप से घायल हो गया था। जिसे ट्रॉमा सेंटर में भर्ती कराया गया था। जहां 18 घंटे के संघर्ष के बाद उसने दम तोड़ दिया है।


पुलिस ने कार को जब्त कर लिया है
– घायल को अस्पताल में भर्ती कराने के बाद पुलिस ने एक्सयूवी कार को जब्त कर लिया था। पुलिस कार के रजिस्ट्रेशन नंबर को सर्च का कार मालिक का पता लगा रही है। पुलिस को राहगीरों ने यह भी बताया है कि घटना के समय कार चालक नशे में था। पुलिस इसकी भी पड़ताल कर रही है।


फिर नशे की भेंट चढ़ा एक युवा
पुलिस नशे में वाहन चलाने वालो के खिलाफ चाहें जितना अभियान चलाए, लेकिन ड्रिंक एण्ड ड्राइव के केस कम होने का नाम नहीं ले रहे हैं। हर साल नशे में वाहन चलाने वालांे के कारण कई युवा अपनी जान से खो बैठते हैं।

Leave a Reply

Fill in your details below or click an icon to log in:

WordPress.com Logo

You are commenting using your WordPress.com account. Log Out /  Change )

Twitter picture

You are commenting using your Twitter account. Log Out /  Change )

Facebook photo

You are commenting using your Facebook account. Log Out /  Change )

Connecting to %s