लोकमतसत्याग्रह/आईआरबी इन्फ्रास्ट्रक्चर डेवलपर्स के बोर्ड ने कंपनी के शेयरों को स्प्लिट करने के प्रस्ताव को मंजूरी दे दी है. इस कॉरपोरेट एक्शन के तहत 10 रुपये अंकित मूल्य वाले हर स्टॉक को एक रुपये अंकित मूल्य वाले 10 शेयरों में स्प्लिट कर दिया जाएगा. IRB Infrastructure एक मल्टीबैगर स्टॉक (Multibagger Stock) है जिसने पिछले तीन साल में अपने निवेशकों को 450 फीसदी से ज्यादा रिटर्न दिया है.
कंपनी ने कहा कि स्टॉक स्प्लिट (Stock Split) के लिए वह अब शेयरहोल्डर्स एवं रेग्युलेटर्स से मंजूरी लेगी. इसके बाद ही स्टॉक एक्सचेंज पर ट्रेडिंग के लिए शेयरों का स्प्लिट प्रभावी हो पाएगा.
जानिए कंपनी ने क्या कहा
आईआरबी डेवलपर्स ने कहा है, “बोर्ड ने 10 रुपये अंकित मूल्य के हर शेयर को एक रुपये अंकित मूल्य के 10 शेयरों में विभाजित करने के प्रस्ताव पर गौर किया जिसके लिए रेग्युलेटरी/ स्टेचुएटरी अप्रुवल और कंपनी के शेयरहोल्डर्स की मंजूरी की जरूरत पड़ सकती है.”
कंपनी ने कहा है कि कैपिटल मार्केट में लिक्विडिटी बढ़ाने, शेयरहोल्डर्स के आधार को बढ़ाने और छोटे निवेशकों के लिए कंपनी के शेयरों को और अफोर्डेबल बनाने के लिए ये कदम उठाया गया है.
