प्रवीण ने मानसेवी सचिव पद से नाम लिया वापस, अध्यक्ष बनने गोयल से करेंगे मुकाबला

लोकमत सत्याग्रह/मध्यप्रदेश चैंबर आफ कामर्स चुनाव में अध्यक्ष पद डा. प्रवीण अग्रवाल और विजय गोयल आमने-सामने होंगे। पिछले चार दिन से चल रही अटकलों पर बुधवार को विराम लग गया। इस दिन चैंबर चुनाव के अलग-अलग पदों के लिए दावेदारी करने वाले 38 में से 23 उम्मीदवारों ने नामांकन फार्म वापस ले लिए हैं। व्हाइट हाउस से अध्यक्ष पद के उम्मीदवार डा. प्रवीण अग्रवाल ने मानसेवी सचिव पद से फार्म वापस लेकर अपने नजदीकी रिश्तेदार क्रिएटिव हाउस के विजय गोयल के सामने चुनाव लड़ने का फैसला लिया। दोनों के बीच कांटे की टक्कर बताई जा रही है। जहां विजय गोयल खुद को कुशल प्रशासक बताते हुए कठोर फैसले लेने को चुनावी मुद्दा बना रहे हैं तो वहीं डा. प्रवीण अग्रवाल हर व्यापारी की मदद के लिए तत्पर रहने की बात कर रहे हैं। इधर सचिव पद पर दीपक अग्रवाल और जगदीश मित्तल के बीच भी कांटे की टक्कर चुनाव में रहने वाली है। कार्यकारणी सदस्यों को मिलाकर कुल 120 उम्मीदवारों ने अपने नामांकन फार्म वापस ले लिए हैं।

इन स्थानों पर किया जनसंपर्क: क्रिएटिव हाउस के उम्मीदवारों ने दौलतगंज, दही मंडी, टोपी बाजार, चेलाजी का अखाड़ा, रस्सी बाजार, बारादरी, सदर बाजार, सराफा आदि में जनसंपर्क किया। व्हाइट हाउस के उम्मीदवारों ने जयेंद्र गंज, बसंत बिहार, जिंसी नाला, ओल्ड हाईकोर्ट, लोहिया बाजार, राममंदिर आदि क्षेत्रों में जनसंपर्क किया। व्हाइट हाउस के अरविंद आग्रवाल का कहना है कि जिस क्षेत्र में उम्मीदवार जनसंपर्क करते हैं , हमारे ग्रुप के पदाधिकारी उन्हीं व्यापारियों के साथ वन टू वन मुलाकात रखते हैं। जिससे उनका वोट और सपोर्ट मिल सके। साथ ही उनकी परेशानियों को दूर किया जा सके।

रवि गुप्ता निर्विरोध चुने गए: मध्य प्रदेश चैंबर आफ कामर्स एंड इंडस्ट्री के निर्वाचन में सीमेंट ग्रुप क्रमांक 32 में रवि गुप्ता निर्विरोध कार्यकारिणी सदस्य चुने गए। इससे पहले उनके बेटे विपुल गुप्ता को भी निर्विरोध कार्यकारणी सदस्य के रूप में दो दिन पहले ही चुन लिया गया था। 60 ग्रुप में से 36 ग्रुप के सदस्य निर्विरोध हुए और दो ग्रुप में नामांकन नहीं आए हैं। शेष के 22 ग्रुप में 71 सीट के लिए चुनाव होना है।

मुझसे बड़ा मेरा हाउस है, उसका निर्णय सर्वोपरी है। हाउस की ओर से मुझे 26 दिसंबर को उम्मीदवार घोषित कर दिया गया था। विजय जी की घोषणा उनके हाउस ने 28 दिसंबर को की। इसमें मैं कहां गलत हूं। मुझसे किसी ने भी मदद मांगी हो और मैं पीछे हटा हूं तो कोई बताए। मैं अपने सामर्थ्य के अनुसार हर व्यक्ति के लिए तत्पर रहा हूं। हार और जीत का फैसला मतदाता करेंगे।

डा. प्रवीण अग्रवाल अध्यक्ष पद के प्रत्याशी व्हाइट हाउस़:प्रवीण जी बहुत अच्छे कार्यकर्ता है। अध्यक्ष पद एक कार्यकर्ता का नहीं होता, बल्कि एक कुशल प्रशासक का होता है। मुझे उनके अच्छे कार्यकर्ता होने पर गर्व है। प्रवीण जी को अभी संयुक्त अध्यक्ष के दायित्व को संभालना था तभी अध्यक्ष की कुर्सी की ओर बढ़ते। अब एक कार्यकर्ता और कुशल प्रशासक के बीच किसे चुनना है जनता ही चुनाव करेगी।

विजय गोयल, अध्यक्ष् पद के उम्मीदवार, क्रिएटिव हाउस

Leave a Reply

Fill in your details below or click an icon to log in:

WordPress.com Logo

You are commenting using your WordPress.com account. Log Out /  Change )

Twitter picture

You are commenting using your Twitter account. Log Out /  Change )

Facebook photo

You are commenting using your Facebook account. Log Out /  Change )

Connecting to %s