लोकमतसत्याग्रह/अग्निवीर भर्ती रैली के दौरान शारीरिक प्रवीणता परीक्षा और मेडिकल परीक्षण में सफल हो चुके प्रदेश के 14 जिलों के अभ्यर्थियों की लिखित परीक्षा 15 जनवरी को ग्वालियर में होने जा रही है। इसके चलते बुधवार को सेना के अधिकारियों ने कलेक्टर कौशलेंद्र विक्रम सिंह और एसएसपी अमित सांघी के साथ बैठक की। बैठक में पुलिस से सुरक्षा मांगी गई है, वहीं सर्दी अधिक पड़ रही है इसलिए बाहर से आने वाले अभ्यर्थियों के रुकने और अलाव की व्यवस्था करने पर चर्चा की गई। इसके अलावा भी इंतजामों को लेकर बैठक में चर्चा हुई।
15 जनवरी को ग्वालियर और चंबल अंचल सहित प्रदेश के 14 जिलों के अभ्यर्थियों की लिखित परीक्षा होगी। लिखित परीक्षा में करीब ढाई हजार अभ्यर्थी शामिल हो रहे हैं। इसमें ग्वालियर, भिंड, मुरैना, श्योपुर, शिवपुरी, अशोकनगर, गुना, दतिया, निवाड़ी, दमोह, छतरपुर, पन्ना, टीकमगढ़, सागर जिलों के अभ्यर्थी शामिल होंगे। लिखित परीक्षा सुबह 11 बजे से दोपहर 1 बजे तक दो घंटे की होगी। एक ही पाली में सभी परीक्षार्थी एकसाथ परीक्षा देंगे। इसलिए यह बड़ी चुनौती है। इसके चलते कलेक्टर कौशलेंद्र विक्रम सिंह, एसएसपी अमित सांघी और सेना भर्ती कार्यालय के डायरेक्टर कर्नल संतोष कुमार ने बुधवार को बैठक की। कई अभ्यर्थी दूसरे शहरों से आएंगे, इसलिए कई अभ्यर्थी देर रात ही ग्वालियर पहुंच जाएंगे। इसके चलते मुरार छावनी बोर्ड में आर्मी पब्लिक स्कूल के आसपास सरकारी स्कूल को इनके रुकने के लिए खोला जाएगा। यहां अलाव की भी व्यवस्था करने पर सेना के अधिकारियों ने जोर दिया। परीक्षा के दौरान फोर्स तैनात रहेगा। सेना के अधिकारियों ने प्रशासन से मांग की है कि अभ्यर्थियों को परीक्षा केंद्र तक छोड़ने के लिए बसों का भी इंतजाम कराया जाए।
घायल हुए डिप्टी कलेक्टर को अस्पताल से घर भेजा
ग्वालियर से बागेश्वर धाम दर्शन के लिए गए डिप्टी कलेक्टर डा. संजीव खेमरिया की स्कार्पियो आगे जा रहे ट्रक को ओवरटेक करने के दौरान पलट गई। हादसे में डिप्टी कलेक्टर, उनकी पत्नी, दो वर्ष की बेटी, गनमैन, रीडर और चालक घायल हैं। हादसा मंगलवार देर रात नौगांव थाना क्षेत्र में हुआ। डिप्टी कलेक्टर को कंधे पर फ्रैक्चर हो गया, जिसपर अब डाक्टरों ने आपरेशन की सलाह दी है। उन्हें ग्वालियर रेफर करने के बाद निजी अस्पताल से घर भेज दिया गया।
