ग्वालियर-चंबल में ठंड का थर्ड डिग्री टॉर्चर:भिंड, दतिया, ग्वालियर सबसे ज्यादा ठंडे, सड़कों पर ठंड का कर्फ्यू, बढ़ सकती हैं छुटि्टयां

लोकमतसत्याग्रह/ग्वालियर-चंबल अंचल में ठंड का थर्ड डिग्री टॉर्चर जारी है। सबसे ज्यादा प्रदेश के भिंड,दतिया व ग्वालियर ठंडे बने हुए हैं। यहां 3 से 4 डिग्री सेल्सियस तापमान बना हुआ है। 15 से 16 किलोमीटर की रफ्तार से बर्फीली हवा चलने से सड़कों पर कर्फ्यू जैसा लग रहा है। लोग घरों में कैद है या अलाव के सहारे बैठे नजर आ रहे हैं।

जरुरी काम होने पर ही लोग घर से बाहर निकल रहे हैं। अंचल में नर्सरी से लेकर पांचवी तक के छात्रों की छुट्‌टी है, लेकिन इस हाड़ कपा देने वाली ठंड में छटवीं से लेकर 12वीं तक के बच्चे ठिठुरते हुए स्कूल जाने को विवश हैं। ग्वालियर में कांग्रेस विधायक ने आठवीं तक छुटि्टयां घोषित करने की मांग की है।

ग्वालियर शहर में ठंड लोगों से सवाल पूछ रही है। लोगों का कहना है कि दिसंबर में नहीं लग रहा था कि इस बार सर्दी पड़ेगी, लेकिन नए साल के आगाज के साथ ही उत्तर भारत से आने वाली बर्फीली हवा के थपेड़ों ने अंचल में में ठिठुरन बढ़ा दी है। लोग रात के समय अब बाजार में कम ही निकल रहे हैं। उधर, कोहरे के चलते गुरुवार को बेंगलुरु से आने वाली फ्लाइट 6 घंटे तो इंदौर से आने वाली फ्लाइट 3 घंटे देरी से आई थी वहीं शुक्रवार सुबह कोहरे के कारण शताब्दी एक्सप्रेस लगभग डेढ़ से दो घंटे देरी से ग्वालियर पहुंची। वहीं दिल्ली से आने वाली गोंडवाना 11.43 घंटे, महाकौशल 4.47 घंटे, अमृतसर-इंदौर एक्सप्रेस सहित कई ट्रेनें देरी से आईं हैं।
शाम होते ही बाजारों में सन्नाटा, रास्ते हुए सुनसान
– ठंड का असर इससे भी पता चलता है कि शाम के समय जहां शहर में सड़कों पर औसतन ट्रैफिक आधा रह गया है। शाम होते ही लोग घरों में कैद होने को विवश हैं। सिर्फ जरुरी काम होने पर ही लोग बाहर निकल रहे हैं।
सीजन का सबसे ठंडा दिन रहा था
– बीते रोज गुुरुवार को सीजन का सबसे ठंडा दिन रिकॉर्ड हुआ है। दिन में अधिकतम तापमान 15 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। सुबह घना कोहरा होने के बाद दोपहर 1 बजे के बाद धूप निकली। जबकि शुक्रवार सुबह न्यूनतम तापमान 4.2 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया है। जिससे रात भी सीजन की सबसे ज्यादा ठंडी रही है।
विधायक ने की छुटि्टयां बढ़ाने की मांग
– एक दिन पहले गुरुवार को दिन में भोपाल का अधिकतम तापमान 19.8 डिग्री सेल्सियस व न्यूनतम तापमान 7.4 डिग्री रहा। इंदौर का अधिकतम तापमान 19.2 डिग्री व न्यूनतम तापमान 8.4 डिग्री दर्ज हुआ। यहां 8वीं कक्षा तक की छुट्‌टी कर दी गई है। ग्वालियर में इससे कम तापमान होने के बाद भी छुट्टी कलेक्टर ने घोषित नहीं की है। कड़ाके की सर्दी के बीच ग्वालियर में स्कूलों की छुट्‌टी को लेकर कांग्रेस विधायक प्रवीण पाठक ने कलेक्टर ग्वालियर कौशलेंद्र विक्रम सिंह से चर्चा की। पाठक ने कलेक्टर से कहा कि ग्वालियर में सिर्फ 5 वीं तक छुट्‌टी की गई है और कक्षा 6 से आगे तक के बच्चों को ऐसी ठिठुरन भरी सर्दी में सुबह-सुबह स्कूल जाना पड़ रहा है।
ब्रेन हेमरेज कार्डियक के मरीज बढ़े
– लगातार बढ़ती ठंड का कहर अस्पताल में देखने को मिल रहा है। बीते 40 दिन में ग्वालियर के जेएएच के न्यूरोलॉजी में ब्रेन अटैक (हेमरेज) के 224 मरीज भर्ती हुए हैं, जबकि 28 की मौत हो चुकी है। कार्डियक अटैक के मामले भी आम दिनों की तुलना में दोगुना हो चुके हैं।
बढ़ सकती हैं छुटि्टयां
– इस मामले में ग्वालियर कलेक्टर कौशलेन्द्र विक्रम सिंह का कहना है कि छुटि्टया बढ़ाने व छटवी सेआठवीं तक के छात्रों की छुट्‌टी के संबंध में आज शुक्रवार को भोपाल में वरिष्ठ अधिकारियों से चर्चा करूंगा और वे जैसा कहेंगे, वैसा आदेश आगे की व्यवस्था के लिए रखा जाएगा।

Leave a Reply

Fill in your details below or click an icon to log in:

WordPress.com Logo

You are commenting using your WordPress.com account. Log Out /  Change )

Twitter picture

You are commenting using your Twitter account. Log Out /  Change )

Facebook photo

You are commenting using your Facebook account. Log Out /  Change )

Connecting to %s