लोकमतसत्याग्रह/ग्वालियर में बहनोई ने अपने एक अन्य साथी के साथ मिलकर सस्ता प्लॉट दिलाने का झांसा देकर किसान को 28 लाख की चपत लगा दी। घटना बहोड़ापुर थाना क्षेत्र के शंकरपुर की है। घटना का पता उस समय चला जब पीड़ित प्लॉट पर मकान बनाने के लिए पहुंचा तो पता चला कि प्लॉट तो किसी अन्य का है। इसका पता चलते ही पीड़ित ने मामले की शिकायत पुलिस से की। शिकायत पर पुलिस ने बहनोई और उसके दोस्त के खिलाफ धोखाधड़ी का मामला दर्ज कर ठगों की तलाश शुरू कर दी है।
प्लॉट पर कब्जा लेने पहुंचे तो किसी और का निकला
मुरैना निवासी राजेन्द्र सिंह बघेल पुत्र भंवर सिंह बघेल पेशे से एक किसान है और उनका दूध सप्लाई का काम है। और उन्हें एक अच्छा और सस्ता प्लॉट खरीदना था। तभी कुछ समय पहले उनके बेहनोई ने बताया था कि उसके दोस्त अर्जुन सिंह का एक प्लॉट शंकरपुर में है और उसे पैसों की जरूरत है इसलिए वह प्लॉट बेचना चाहता है, अगर वह चाहे तो वह उनको अपने दोस्त का प्लॉट सस्ते में दिलवा देगा। बेहनोई बातों में आकर वह प्लॉट देखने के लिए तैयार हो गए और प्लॉट पसंद आने पर 28 लाख रुपए में सौदा कर लिया। इसके बाद तय समय पर पूरा पैमेंट करने के बाद रजिस्ट्री अपना चेक करवा ली। बाद जब प्लॉट पर कब्जा लेने पहुंचे तो पता चला कि वह प्लॉट तो आज उनके नाम है ही नहीं वह तो किसी और के नाम से है।
जान से मारने की दी धमकी
इसका पता चलते ही उन्होंने अर्जुन और महेश से अपने पैसे वापस मांगे और धोखे की शिकायत की तो उन्होंने पैसे वापस करने से साफ इनकार करते हुए उसे जान से मारने की धमकी दे दी। धमकी का शिकार पीड़ित किसान थाने पहुंचा और मामले की शिकायत की पुलिस ने पीड़ित की शिकायत पर धोखाधड़ी करने वाले बहनोई और उसके दोस्त के खिलाफ धोखाधड़ी का मामला दर्ज कर उनकी तलाश शुरू कर दी है फिलहाल दोनों आरोपी फरार बताए जा रहे हैं।
ठगों की तलाश में जुटी पुलिस
गोरखपुर थाना प्रभारी दीपक यादव का कहना है कि थाने पर आकर एक किसान ने शिकायत कर बताया था कि सस्ता प्लॉट दिलाने का झांसा देकर उसके बहनोई और उसके दोस्त ने उससे लाखों की धोखाधड़ी की है। जिस प्लॉट की रजिस्ट्री उसके बहनोई के दोस्त ने की है वह किसी और का है, जब उसने अपने पैसे वापस मांगे तो उसे पैसे देने से साफ मना कर दिया और जान से मारने की धमकी दे डाली। किसान की शिकायत पर धोखाधड़ी करने वाले बहनोई और उसके दोस्त के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है उनकी तलाश की जा रही है जल्दी उन्हें पकड़ लिया जाएगा।
