लोकमतसत्याग्रह/ग्वालियर में ऑनलाइन जॉब देने के बाद 2 लाख रुपए की ठगी हुई है। इस तरह से ठगी का यह नया तरीका है। इंटरनेट पर जॉब सर्च कर रही छात्रा को इंटरनेट से एक लिंक मिली। लिंक पर क्लिक करते ही उसे जॉब मिल गया और उसका अकाउंट ओपन करते ही 60 रुपए का बैलेंस मिला। फिर 500 रुपए उस लिंक से जुड़े अकाउंट में डालने पर 1170 रुपए मिले। इस जॉब में छात्रों को टास्क पूरे करने होते थे।
इसके बाद उसे कंपनी ने पांच टास्क दिए और उससे 2 लाख रुपए ऐंठ लिए। घटना 27 दिसंबर की है। पीड़ित छात्रा ने मामले की शिकायत अब ग्वालियर क्राइम ब्रांच के साइबर थाना में की है। पुलिस ने जांच शुरू कर दी है।
ग्वालियर के डबरा स्थित गोमती नगर निवासी 22 वर्षीय गौरी सेन पुत्री मनोज सेन छात्रा है। वह अभी प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कर रही है। साथ ही अपने लिए इंटरनेट पर जॉब की भी तलाश कर रही है। कुछ दिन पहले सोशल मीडिया पर उसे एक जॉब का विज्ञापन दिखा और उसने क्लिक किया तो वह वॉटसएप पर खुला और उसमें एक फार्म दिखाई दिया, जिसे फिल करने के बाद उसे मर्चेडाजर बनाया जाना पता चला। साथ ही बताया गया कि उसे कंपनी की तरफ से पर्चेजिंग करनी होगी और इसके बदो में उसे 50 प्रतिशत कमीशन मिलेगा। बस उसको इसके लिए टॉस्क पूरे करने होंगे। उसका पूरा जॉब टास्क पूरे करने पर ही निर्भर करेगा।
पहले छोटे टास्क देकर जाल में फंसाया
– ठगी करने वालों की बातों में आकर छात्रा ने ऑनलाइन खरीदारी शुरू की तो शुरूआत में उसे छोटे टास्क मिले। सबसे पहले उसे ऑनलाइन अकाउंट वॉलेट बनाने पर उसे 60 रुपए मिले। जैसे-जैसे आगे बढ़ी, तो टॉस्क टफ करते गए। आखिरी में उसे पांच टास्क दिए गए और इसमें उसके लगभग दो लाख रुपए ठग लिए। हालांकि छात्रा को पहले टास्क पर कुछ गड़बड़ लगी और उसने क्विट करने और उसका पैसा लौटाने के लिए कहा, लेकिन उसे बताया गया कि पांच टास्क पूरा करने के बाद ही पैसा वापस मिलेगा। इसके बाद वह टास्क पूरे करती चली गई और दो लाख रुपए की ठगी हो गई।
नकली ई–वॉलेट बनाया था
– ठगों ने उसे झांसे में लेने के लिए एक नकली ई-वॉलेट बनाकर दिया था। जिसमें उसके कमीशन के रुपए उसके खाते में आते दिख रहे थे, लेकिन वह उन्हें निकाल नहीं सकती थी, क्योंकि ठगों ने बताया था कि जब तक टॉस्क पूरा नहीं होगा वह पैसे निकाल नहीं पाएगी। इसी तरह वह टास्क पूरा करते-करते जाल में फंसली चली गई।
शादी के लिए पिता ने जोड़े थे रुपए
– छात्रा ने पुलिस अफसरों को बताया कि वह गरीब परिवार से है और उसके पिता प्राइवेट जॉब करते हैं। उनका खाता नहीं है, इसलिए उन्होंने शादी के लिए जो रुपए बचाकर जोड़े थे वह उसके खाते में जमा करा दिए थे और ठगों ने उन्हीं रुपयों की चपत लगा दी। अब उसके पिता के सामने बेटी की शादी से लेकर घर गृहस्थी का संकट खड़ा हो गया है।
पुलिस का कहना
इस मामले में एएसपी क्राइम राजेश दंडौतिया का कहना है कि ठगों की शिकार छात्रा की शिकायत पर मामला दर्ज कर आरोपियों की तलाश की जा रही है, जल्द ही आरोपियों को पकड़ लिया जाएगा।
