लोकमतसत्याग्रह/ग्वालियर-चंबल संभाग में ग्रामीण जल जीवन मिशन के अंतर्गत 547 करोड़ 19 लाख रुपये की 691 योजनाओं को स्वीकृति प्रदान की गई है। इनमें 669 नवीन योजनाएं व एक रेस्टोफिटिंग योजना शामिल है। मुख्य अभियंता लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी आरएलएस मौर्य ने बताया कि ग्वालियर जिले के विकासखंड भितरवार में 34 योजनाओं के लिए 18 करोड़ 57 लाख 32 हजार रुपये, डबरा ब्लाक की 19 योजनाओं के लिए 11 करोड़ 44 लाख 25 हजार रुपये और घाटीगांव ब्लाक की 13 योजनाओं के लिए नौ करोड़ 61 लाख 85 हजार रुपये की प्रशासकीय स्वीकृति प्रदान की गई है। इसी प्रकार दतिया जिले के दतिया विकासखंड के लिए तीन करोड़ 24 लाख 93 हजार रुपये छह योजनाओं के लिए मंजूर किए गए हैं। भिंड जिले में भिंड विकासखंड के लिए 41 करोड़ 45 लाख 37 हजार रुपये की राशि 49 योजनाओं के लिए, अटेर विकासखंड की 131 योजनाओं के लिए 10 करोड़ 44 लाख 73 हजार रुपये, गोहद विकासखंड की 115 योजनाओं के लिए 98 करोड़ 26 लाख 74 हजार रुपये की राशि मंजूर की गई है। गुना जिले में चाचौड़ा विकासखंड के लिए 33 करोड़ 31 लाख 73 हजार रुपये की राशि 55 योजनाओं के लिए मंजूर हुई है।
