लोकमतसत्याग्रह/शहर के अलग-अलग इलाकों में दो कारों को निशाना बनाकर चोर लैपटाप और पर्स चोरी कर ले गए। यह घटनाएं महाराजपुरा और कंपू थाना क्षेत्र की हैं। दोनों ही मामलों में पुलिस ने एफआइआर दर्ज कर ली है। सीसीटीवी कैमरों की मदद से पुलिस चोरों की तलाश कर रही है। फिलहाल दोनों ही घटनाओं को अंजाम देने वाले आरोपित पकड़े नहीं गए हैं।
1- कंपू: ग्वालियर के सिटी सेंटर इलाके में रहने वालीं कविता पुत्री परशुराम शम्रा अपनी कार से बाजार गई हुई थीं। कंपू क्षेत्र में उन्होंने अपनी कार एक दवा की दुकान के पास रोकी, इसके बाद कार से बाहर निकलीं। वह दवा की दुकान से दवा ले रही थी, इसी दौरान उनकी कार का गेट खोलकर चोर पर्स चोरी कर ले गए। कार की पिछली सीट पर पर्स रखा हुआ था। पर्स में 7 हजार रुपए, मोबाइल व अन्य दस्तावेज थे। जब वह लौटकर आई तो पर्स गायब मिला। इसके बाद उन्होंने पुलिस को सूचना दी। कंपू पुलिस ने एफआइआर दर्ज कर ली है।
2- ग्वालियर के महाराजपुरा स्थित भारतीय वायुसेना के एयरबेस पर तैनात वायुसेनाकर्मी भावेश शर्मा मूल रूप से अजमेर के रहने वाले हैं। उनकी पोस्टिंग ग्वालियर में है। उनका ड्राइवर उनकी कार लेकर बाजार गया हुआ था। कार में उनका लैपटाप बैग के अंदर रखा था। कार का ड्राइवर दुकान पर गया और चोर कार की सीट पर रखा लैपटाप चोरी कर ले गए। जब वह लौटकर आया तब चोरी का पता लगा। फिर महाराजपुरा थाने में एफआइआर दर्ज करवाई।
