लोकमतसत्याग्रह/स्टॉक मार्केट का मंत्र है “पैसा स्टॉक खरीदने और बेचने में नहीं, बल्कि प्रतीक्षा करने में मिलता है.” शेयर बाजार का सबसे ज्यादा लाभ उन निवेशकों को ही मिलता है, जो लम्बे समय तक मार्केट में टिकने की हिम्मत दिखाते हैं. आरएसीएल गियरटेक लिमिटेड के स्टॉक ने भी कुछ ऐसा ही कर दिखाया है. RACL गियरटेक स्टॉक के दीर्घकालिक निवेशकों ने जोरदार लाभ कमाया है.
आरएसीएल गियरटेक लिमिटेड स्टॉक में पिछले 10 सालों में शेयरों में 4,600 प्रतिशत से अधिक की वृद्धि हुई है. HDFC सिक्योरिटीज को उम्मीद है कि मौजूदा ग्राहकों की बढ़ती मांग और नए क्लाइंट्स के जुड़ने से RACL गियरटेक का रेवेन्यू/EBITDA/PAT FY22-FY25E के मुकाबले 20/22/19% CAGR से बढ़ेगा.
क्या कहा ब्रोकरेज फर्म ने
शुक्रवार को 14:50 बजे बीएसई पर शेयर 1 प्रतिशत गिरकर 740 रुपये पर कारोबार कर रहा था. वहीं फर्म का मार्केट कैप गिरकर 797.84 करोड़ रुपये हो गया. वर्तमान में, शेयर अपने 52-सप्ताह के उच्च स्तर 811 रुपये से 8% से अधिक नीचे हैं, जो 6 दिसंबर, 2022 को हिट हुआ था. एचडीएफसी सिक्योरिटीज का मानना है कि कंपनी ने एक मजबूत और लाभदायक विकास ट्रैक रिकॉर्ड बनाए रखा है.
ब्रोकरेज फर्म ने कहा कि अपनी विशिष्ट विनिर्माण क्षमताओं के कारण, कंपनी अंतरराष्ट्रीय बाजारों में बीएमडब्ल्यू, कुबोटा, दाना और लेम्बोर्गिनी जैसे कुछ लक्जरी ओईएम और घरेलू बाजारों में होंडा, यामाहा, केटीएम और पियाजियो के लिए पसंदीदा आपूर्तिकर्ता है.
HDFC सिक्योरिटीज ने खरीदने की दी सलाह
एचडीएफसी सिक्योरिटीज का मानना है कि निवेशक 710- 725 बैंड में स्टॉक खरीद सकते हैं. ब्रोकरेज फर्म के अनुसार, अगली 2-3 तिमाहियों में बुल केस फेयर वैल्यू 855 रुपये तक जा सकती है.
कंपनी ने अंतरराष्ट्रीय बाजार में कमाया नाम
जर्मनी, जापान, स्विटजरलैंड, इटली, अमेरिका, ऑस्ट्रिया, थाईलैंड जैसी विकसित अर्थव्यवस्थाओं में इसके 65-70% उत्पाद हैं. आरएसीएल गियरटेक को 1983 में शामिल किया गया था और यह ऑटोमोटिव और औद्योगिक अनुप्रयोगों के लिए ट्रांसमिशन गियर और शाफ्ट के निर्माण के व्यवसाय में लगी हुई है.
