लोकमतसत्याग्रह/ग्वालियर।अवाडपुरा के पास वन विभाग की भूमि पर कब्जा करने के प्रयास के बाद विभाग ने निगरानी शुरू कर दी है। मौके पर स्टाफ तैनात कर दिया गया है। गोपनीय स्तर पर यह पता किया जा रहा है कि यहां लोगों को किन नेताओं ने भड़काकर भेजा था। इस मामले में वरिष्ठ अधिकारियों को भी अवगत करा दिया गया है। अवाड़पुरा में दूसरे दिन भी तीस से ज्यादा महिलाएं कब्जा करने के लिए सुबह के समय पहुंच गईं थीं और पेडों को काटा जाने लगा। सूचना मिलते ही महिला वन रक्षकों को लेकर वन विभाग के अधिकारी पहुंचे और महिलाओं को खदेड़ा। इसकी सूचना पुलिस को भी दी गई, लेकिन कंपू थाना पुलिस का कहना था कि इस मामले की जानकारी नहीं है। डीएफओ बृजेंद्र श्रीवास्तव ने बताया कि खासी संख्या में लोग कब्जा करने पहुंचे थे, जिसमें मामला दर्ज कराया गया। मौके पर रूबिका खान नाम की महिला मिली, जो इन महिलाओं को लाई थी। अब पता कराया जा रहा है कि यह सुनियोजित ढंग से जो कराया गया, इसके पीछे कौन है। जिला प्रशासन को पूरे मामले की जानकारी भेज दी गई है। कलेक्टर कौशलेंद्र विक्रम सिंह का कहना है कि मामले की गहन जांच कराई जा रही है।
अवाड़पुरा वन पहाड़ी पर स्टाफ को तैनात कर दिया गया है। यह रोज लोगों को हटा रहे हैं। वन भूमि पर कब्जा नहीं होने दिया जाएगा। प्रशासन को पूरी जानकारी भेज दी गई है।
बृजेंद्र श्रीवास्तव, डीएफओ
