जमीन मालिक पर ही करा दी धोखाधड़ी की FIR:कैंसर के उपचार के लिए बेचा था प्लॉट, न रुपए मिले न प्लॉट

लोकमतसत्याग्रह/ग्वालियर में कैंसर एवं ह्रदय की बीमारी से पीड़ित भू-स्वामी ने अपनी जमीन का एक हिस्सा अपने इलाज के लिये आधे अधूरे भाव में बेच दिया। प्लाट खरीदने के बाद खरीददारों ने भूस्वामी को जो चेक दिये वह बाउंस हो गये और जब भूस्वामी ने अपनी रकम के लिये दबाब बनाया तो जमीन के खरीददारों ने रुपए बापस करना तो दूर उल्टे जमीन मालिक पर ही कुछ भू-माफिया की मदद से झूठा मामला दर्ज करा दिया। जमीन मालिक ने एसएसपी से लेकर सीएम हेल्पलाइन तक गुहार लगाई, लेकिन उसकी कोई सुनवाई नहीं हुई। पीड़ित का कहना है कि न्याय नहीं मिला तो वह आंदोलन करेगा।पत्रकारों से चर्चा करते हुए जमीन मालिक अर्जुन सिंह के पुत्र हरिशंकर एवं भतीजे महेश कुमार ने बताया कि उनके पिता अर्जुन सिंह पुत्र स्वर्गीय किशन सिंह के नाम वार्ड क्रमांक 64 के शंकरपुर में सर्वे क्रमांक 844 में एक बीघा ढाई विस्वा संपूर्ण भूमि है। मेरे पिता का स्वास्थ्य ठीक ना होने के कारण जमीन पर क्षेत्रीय भूमाफियाओं की नजर काफी दिनों से थी और मेरे पिता अर्जुन सिंह को कई दिनों से धमकियां भी मिल रही थी। भू-माफिया हमारी जमीन पर कब्जा चाहते थे। बाद में मेरे पिता ने धमकियों से डरकर 3000 वर्ग फुट जमीन राजेंद्र बघेल पुत्र भंवर सिंह बघेल जिला मुरैना को 26 फरवरी 2022 को 18 लाख रुपए में बेच दी और जमीन की रजिस्ट्री करते समय जमीन खरीददार राजेंद्र बघेल ने 9-9 लाख रुपए के चेक देकर रजिस्ट्री करा ली। रजिस्ट्री होने के बाद तय तिथि अप्रैल 2022 में जब चेक बैंक में लगाए तो दोनों ही चेक बाउंस हो गये। चेक बाउंस को जाने के बाद उन्होंने मामला न्यायालय में रजिस्ट्री कैंसिल करने के लिये लगाया और मामले की शिकायत एसएसपी ग्वालियर से जनसुनवाई में तीन बार की गई। वहीं बहोड़ापुर थाने में भी शिकायती आवेदन दिया गया। प्रार्थी ने सीएम हेल्पलाइन में भी शिकायत की।
पुलिस ने उल्टा फरियादी पर ही दर्ज की एफआईआर
इस मामले में फरियादी ने एसएसपी ग्वालियर अमित सांघी से मदद की गुहार लगाई। एसएसपी कार्यालय से फरियादी के पक्ष में मामला दर्ज करने की मांग की, लेकिन दूसरे पक्ष ने बहोड़ापुर थाना में शिकायत की कि अर्जुन सिंह ने किसी और के नाम की जमीन उनको बेची है। उन्होंने बेची गई जमीन भू-माफिया बृजेश राय व नरेश राय की बताते हुए दस्तावेज भी पेश किए। जिसके बाद पीड़ित के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है।
पीड़ित पक्ष की मांग
अब पीड़ित पक्ष की ओर से फरियादी अर्जुन सिंह के भतीजे महेश ने मांग की है कि हमें न्याय मिले। जिन लोगों ने हमारी जमीन खरीदकर हम पर ही धोखाधड़ी का झूठा मामला दर्ज कराया है उन पर कार्रवाईकी जाएग। झूठा मामला वापस लिया जाए।लेकिन प्रार्थी की एक ना सुनते हुए उल्टा प्रार्थी पर ही बहोड़ापुर थाने में 420, 506, 34 का मुकदमा दर्ज करा दिया गया। पत्रकारों से बातचीत में भूमि स्वामी अर्जुन सिंह के पुत्र हरिशंकर एवं भतीजे महेश कुमार ने मामले की निष्पक्ष जांच की मांग एसएसपी से करते हुये बेचे गए प्लॉट राशि दिलाने की मांग की है, जिससे हरीशंकर अपने पिता जो कैंसर एवं ह्रदय की बीमारी से पीड़ित हैं उनका इलाज करा सकें।

Leave a Reply

Fill in your details below or click an icon to log in:

WordPress.com Logo

You are commenting using your WordPress.com account. Log Out /  Change )

Twitter picture

You are commenting using your Twitter account. Log Out /  Change )

Facebook photo

You are commenting using your Facebook account. Log Out /  Change )

Connecting to %s