लोकमतसत्याग्रह/भिण्ड में सर्दी के मौसम में बिजली कटौती एक गंभीर समस्या बनी हुई है। हर रोज 4 से 6 घंटे तक शहर व गांव तक की बिजली सप्लाई बंद हो रही है। ये खबर दो रोज पहले डिजिटल पर प्रकाशित की गई थी। इसके बाद भिंड कलेक्टर डॉ सतीश कुमार एस ने बिजली कंपनी के अफसरों को सख्त निर्देश दिए हैं।
कलेक्टर डॉ सतीश कुमार एस ने मध्य क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी के जिले के महाप्रबंधक और सहायक यंत्री व कनिष्ठ यंत्री को पत्र लिखते हुए बिजली सप्लाई की व्यवस्था सुदृढ़ किए जाने की बात कही है। भिंड कलेक्टर ने बिजली कंपनी के अफसरों को संदेश देते हुए कहा कि बिजली बाधित होने की शिकायत आते ही तत्काल ठीक कराए जाने की व्यवस्था की जाए।
सर्दी में 4-6 घंटे अघोषित बिजली कटौती, व्यापार पर बुरा असर
कलेक्टर ने कहा कि प्रायः यह देखने में आ रहा है कि भिण्ड नगर एवं विकास खण्ड स्तर पर विभिन्न स्थानों पर आये दिन विद्युत केबल टूटने/जलने, जम्फर टूटने, डीओ टूटने एवं अन्य प्रकार की कमियों के चलते विद्युत आपूर्ति बाधित हो जाती है एवं शिकायत करने के उपरांत भी काफी समय तक सुधार कार्य नहीं होता है, जिससे आमजन को अत्यंत समस्याओं का सामना करना पड़ता है, जिससे लोगों में असंतोष व्याप्त होता है। विद्युत विभाग द्वारा समय पर शिकायत का त्वरित निराकरण न करने के कारण बड़ी संख्या में वरिष्ठ स्तर पर भी शिकायतें प्राप्त हो रही है ।
भिंड कलेक्टर ने सख्त लहजे में निर्देशित करते हुए कहा कि जिले की बिजली सप्लाई व्यवस्था को तत्काक सुदृढ़ कराए जैसे प्रबंधन की व्यवस्था करें, ताकि विधुत बाधित न हो। साथ ही सुनिश्चित करें कि शिकायतों का निराकरण आपकी रिस्पॉस टीम द्वारा प्राथमिकता से तत्परतापूर्वक किया जाकर विद्युत आपूर्ति जल्द बहाल की जा सके।
