75 मिनट में SBI के 2 ATM काटकर निकाले लाखों रुपए, मुरैना में भी काटा एक ATM

लोकमतसत्याग्रह/ग्वालियर में मंगलवार-बुधवार दरमियानी रात एक बार फिर ATM तोड़ गैंग ने दहशत फैलाई है। गैंग ने सिर्फ 75 मिनट में शहर के दो स्पॉट पर SBI के ATM मशीनों को काटकर लाखों रुपए पार कर दिए हैं। पता लगा है कि मुरैना हाइवे पर ही इन बदमाशों ने एक ATM को काटकर वारदात की है। पहली वारदात रात 2.15 बजे मुरार MH चौराहा पर हुई है तो दूसरी वारदात 3.30 बजे बहोड़ापुर के शब्द प्रताप आश्रम पर।

दोनों ही वारदातों में बदमाशों ने SBI के बिना सिक्युरिटी गार्ड वाले ATM को टारगेट किया है। फिलहाल कितना कैश गया है यह बैंक प्रबंधन पता लगा रहा है, लेकिन दोनों ही ATM को एक दिन पहले ही भरा गया था। बदमाशों का तरीका वैसा ही है जैसा हरियाणा के मेवात गैंग का रहता था। CCTV कैमरें पर ब्लैक स्प्रे कर अंदर पहुंचना और मशीन काटकर रुपए निकालना। कुछ जगह एक क्रेटा कार में सवार बदमाशों के फुटेज भी मिले हैं। मुरैना के टोल से दिल्ली की तरह जाते हुए क्रेटा ट्रैक हुई है।

एमएच चौराहा रात 2.15 बजे वारदात
– शहर में पहली वारदात मुरार के एमएच चौराहा पर स्टेट बैंक ऑफ इंडिया के ATM पर हुई है। यहां रात 2.15 बजे बदमाशों ने गैस कटर से ATM मशीन को काटकर चेस्ट निकाल लिया। इसके बाद चेस्ट में रखा कैश निकालकर फरार हो गए। सबसे पहले बदमाशों ने CCTV कैमरों के पास पहुंचकर ब्लैक कलर स्प्रे किया है। इसके बाद वारदात को अंजाम दिया है। यहां बदमाश 15 मिनट के लगभग ठहरे हैं। ATM के पास एक अन्य जगह लगे CCTV कैमरे में एक क्रेटा कार सवार बदमाश दिखे हैं। यहां एक दिन पहले ही ATM को बैंक ने फिल गया था। अंदाज लगाया जा रहा है कि 15 से 17 लाख रुपए ATM में होना चाहिए।
शब्द प्रताप आश्रम रात 3.30 बजे वारदात
– दूसरी वारदात रात 3.30 बजे के लगभग बहोड़ापुर शब्द प्रताप आश्रम के पास हुई है। यहां भी ATM तोड़ने वाली गैंग ने स्टेट बैंक ऑफ इंडिया के ATM को टारगेट कर गैस कटर से काटा और चेस्ट निकाल कर उसमें से लाखों रुपए निकालकर ले गए हैं। दोनों जगह तरीका एक जैसा रहा है। यहां भी कैमरों पर ब्लैक कलर का स्प्रे कर वारदात को अंजाम दिया गया है। दोनों जगह एक ही कार दिखाई दे रही है। इससे साफ है कि एक ही गैंग ने वारदात काे अंजाम दिया था। दोनों ATM पर गार्ड नहीं रहते हैं। इसलिए आसानी से बदमाशों ने टारगेट किया है।

वही हरियाणा की मेवात गैंग का तरीका
– ATM काटकर कैश निकालने वाली वारदात में वही पुराना तरीका अजमाया गया है जो अभी तक हरियाणा के मेवात की गैंग अजमाती थी। बदमाशों ने सबसे पहले ATM में घुसने से पहले CCTV कैमरों पर ब्लैक कलर का स्प्रे किया, जिससे उनकी पहचान का कोई सबूत पुलिस का न मिल सके। इसके बाद बदमाशों ने सबसे पहले गैस कटर से मशीन को काटा और उसके बाद चेस्ट निकाल कर ले गए, जिसमें पूरा पैसा रखा होता है। अब पुलिस बैंक अफसरों का इंतजार कर रही है, जिससे बदमाशों के आने जाने और वारदात को अंजाम देने के फुटेज मिल सकें। पुलिस को आस-पास लगे CCTV कैमरों में एक कार वारदात के समय कैद हुई है। वहीं पुलिस को पड़ताल में पता चला है कि दोनों एटीएम बूथ में एक दिन पहले ही पैसा भरा गया था और दोनों ATM में से करीब 25 लाख से ज्यादा का कैश निकाला गया है।
दिल्ली की तरफ भागे, मुरैना हाइवे पर भी वारदात
– ग्वालियर में ATM काटकर लाखों रुपए कैश उड़ाने वाले बदमाश दिल्ली-हरियाणा की तरफ के हैं। क्योंकि जो कार ग्वालियर में वारदात के समय ATM के आसपास दिखी है वह सुबह 4 बजे मुरैना टोल पर दिखी है और वहां से गुजरी है। इसके बाद मुरैना हाइवे पर भी एक ATM को काटकर गैंग ने टारगेट किया है। फिलहाल मुरैना में वारदात होने का पता लगा है, लेकिन स्थिति साफ नहीं हो सकी है कि कौनसी बैंक का ATM था।

पुलिस की गश्त की खुली पोल
– शहर में बदमाश ATM काटकर लाखों रुपए ले गए और पुलिस सड़कों पर सायरन बजाती रह गई है। पुलिस की गश्त कितनी प्रभावी है इसका अंदाजा इसी बात से लगाया जा रहा है कि बदमाश रिहायशी इलाकों में इतने आराम से ATM काटकर वारदात कर गए और पुलिस का भनक तक नहीं लगी।
प्लानिंग से की दोनों वारदातें
– बदमाशों ने ATM काटकर बैंक से कैश निकालने के लिए पूरी प्लानिंग कर वारदात को अंजाम दिया। उन्होंने शहर के दो छोर पर वारदात की है। पहली वारदात मुरार के एमएच चौराहा पर फिर दूसरी वारदात करीब 15 किलोमीटर दूर बहोड़ापुर शब्द प्रताप आश्रम पर की है। इस स्पॉट से पांच मिनट में मुरैना रोड पर आ जाते हैं। यही कारण था कि यहां बाद में वारदात को अंजाम दिया गया। जिससे आसानी से भागा जा सके।
पुलिस का कहना
इस मामले में एएसपी क्राइम राजेश दंडौतिया का कहना है कि शहर में 2 SBI के ATM काट कर बदमाशों ने वारदातों को अंजाम दिया है। पुलिस को कुछ महत्वपूर्ण सुराग हाथ लगे है, जिनकी तस्दीक कराई जा रही है। जल्द ही बदमाशों को पकड़ लिया जाएगा।

Leave a Reply

Fill in your details below or click an icon to log in:

WordPress.com Logo

You are commenting using your WordPress.com account. Log Out /  Change )

Facebook photo

You are commenting using your Facebook account. Log Out /  Change )

Connecting to %s