लोकमतसत्याग्रह/नया बाजार स्थित कांतानाथ एंड अम्बे ट्रेडर्स दुकान में बुधवार को सुबह शॉर्ट सर्किट से आग लग गई। इससे दुकान में रखी लाखों रुपए की साड़ी व लहंगे जलकर राख हो गए। आग का कारण शॉर्ट सर्किट बताया गया है।
दुकान से धुआं और लपटें निकलते देख क्षेत्रीय निवासियों ने इसकी सूचना दुकान संचालक दिनेश बांदिल की दी। उन्होंने फायर ब्रिगेड को फोन किया और आनन-फानन में दुकान पर पहुंचे। सूचना मिलते ही सुबह 7.04 बजे महाराज बाड़े से फायर ब्रिगेड की दो गाड़ियां नया बाजार पहुंचीं और दुकान की आग बुझाने का काम शुरू किया।
लेकिन काफी संख्या में साड़ियां और लहंगों के आग पकड़ने के कारण जल गए। करीब डेढ़ घंटे की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया जा सका। दुकान संचालक के अनुसार आग लगने से सत्तर लाख का नुकसान हुआ है।
