लोकमतसत्याग्रह/ अग्निवीर भर्ती लिखित परीक्षा 15 जनवरी को ग्वालियर के आर्मी पब्लिक स्कूल में होगी। सेना के अधिकारी तैयारी में जुटे हुए हैं। पुलिस और प्रशासनिक अधिकारी भी इसकी तैयारी में लगे हैं। परीक्षा में 14 जिलों के 2488 अभ्यर्थी शामिल होंगे। सबसे ज्यादा अभ्यर्थी मुरैना और सबसे कम अभ्यर्थी अशोकनगर जिले के हैं।
गुना से शारीरिक प्रवीणता परीक्षा में शामिल एक भी अभ्यर्थी लिखित के लिए चयनित नहीं हुआ है। परीक्षा केंद्र में अभ्यर्थियों को सुबह चार बजे से प्रवेश दिया जाएगा। सभी अभ्यर्थियों के लिए मास्क लगाना अनिवार्य रहेगा। परीक्षा के दौरान अभ्यर्थियों को किन नियमों का पालन करना है, इसकी गाइडलाइन भी सेना ने जारी की है। बता दें कि अक्टूबर में सागर में अग्निवीर भर्ती रैली आयोजित हुई थी। इसमें ग्वालियर, श्योपुर, शिवपुरी, भिंड, मुरैना, दतिया, गुना, अशोकनगर, दमोह, सागर, निवाड़ी, टीकमगढ़, पन्ना और छतरपुर के युवक शामिल हुए थे। चयनित सभी अभ्यर्थियों की परीक्षा एक ही दिन आर्मी पब्लिक स्कूल में होगी।
किस जिले के कितने अभ्यर्थी
मुरैना- 681
भिंड- 498
श्योपुर- 237
सागर- 237
शिवपुरी- 229
ग्वालियर- 223
दतिया- 85
छतरपुर- 75
टीकमगढ़- 72
दमोह- 50
पन्ना- 40
निवाड़ी- 36
अशोकनगर- 25
