लोकमतसत्याग्रह/व्यापार मेले में रोड टैक्स में 50 फीसदी छूट मिलने पर एक करोड़ रुपए से ज्यादा कीमत की भी कार गुरुवार को बिकीं। इंदौर के लोगों ने अपने प्रतिष्ठान के नाम पर ये कार खरीदी हैं। गुरुवार को दो कार एक-एक करोड़ रुपए की जबकि चार कार 65-65 लाख रुपए की बिकीं।
आरटीओ एचके सिंह के अनुसार इन 6 कार की बिक्री पर परिवहन विभाग को 38 लाख रुपए रोड टैक्स के रूप में मिले हैं। एक कार 1 करोड़ 16 लाख रुपए की थी। यह आरजी होटल इंदौर ने खरीदी है। रोड टैक्स के रूप में प्रतिष्ठान के 9.12 लाख रुपए की बचत हुई है।
वहीं गुुरुवार रात 8:30 बजे तक 379 वाहनों का सत्यापन हुआ। इनमें 209 चार पहिया, 168 दो पहिया व 2 छोटे कॉमर्शियल वाहन शामिल हैं। वहीं ऑटोमोबाइल सेक्टर में 15 जनवरी को अच्छा कारोबार होने की उम्मीद है, क्योंकि रविवार व मकर संक्रांति का संयोग है।
ग्वालियर व्हीकल डीलर्स एसोसिएशन के पूर्व अध्यक्ष हरिकांत समाधिया का कहना है कि जिस तरह से वाहनों की बुकिंग हो रही है। अन्य सभी साथी डीलर्स से फीडबैक मिल रहा है, उसके मुताबिक 500 से अधिक कारों की डिलेवरी होना बड़ी बात नहीं है। क्योंकि मकर संक्रांति का दिन वाहनों समेत अन्य लोहे की चीजों की खरीदी के लिए महामुहूर्त माना जाता है।
वहीं इलेक्ट्रॉनिक्स कारोबारी भी कोशिश कर रहे हैं कि मकर संक्रांति से पहले अपने शोरूम तैयार कर शुरू दें। मनीष सेल्स के संचालक नवीन महेश्वरी ने बताया कि मेले में उनके स्टॉल शुरू हो गए हैं। ग्राहक मकर संक्रांति पर तमाम इलेक्ट्रॉनिक्स सामग्री की खरीदी मेले में आकर कर सकते हैं। ज्योतिषाचार्य सुनील चोपड़ा ने बताया कि इस साल संक्राति 15 जनवरी को मनाई जाएगी। पुण्य काल मुहूर्त रविवार प्रात: 6: 47 बजे से शाम 5:40 बजे तक रहेगा। मकर संक्रांति अपने आप में महामुहूर्त के समान है।
