लोकमतसत्याग्रह/महापौर डाॅ. शोभा सिकरवार ने बाल भवन में मेयर इन काउंसिल के सदस्यों के साथ साल 2022-23 का बजट फाइनल कर दिया है। एमआईसी ने प्रस्तावित बजट 2100 करोड़ की राशि का नगर निगम परिषद को भेज दिया है। अब परिषद में पार्षदों से चर्चा के उपरांत मार्च में बजट को पास कराया जाएगा।
नए वित्तीय वर्ष का बजट 8-9 लाख रुपए के लाभ का बजट पेश होगा। पहले महापौर की स्वेच्छा अनुदान राशि को बैठक में नहीं रखा गया था, लेकिन गुरुवार को फाइनल बैठक में दौरान तीन करोड़ रुपए की महापौर की स्वेच्छा अनुदान राशि को भी शामिल कर लिया गया है। पार्षदों को भी स्वेच्छानुदान के लिए 1-1 लाख रुपए मिलेंगे।
पिछले साल प्रशासक आशीष सक्सेना ने 1478 करोड़ रुपए का बजट पेश किया था। इस बार 2100 करोड़ रुपए से अिधक का बजट पहुंचने के पीछे कहानी अमृत प्रोजेक्ट-2 के 913 करोड रुपए जुड़ना भी बताया जा रहा है।
इसके साथ-साथ 15 वें वित्त आयोग की 55 करोड़ की राशि को भी बजट में जोड़ा गया है। बाल भवन के टीएलसी कक्ष में एमआईसी की बैठक में महापौर डॉ. शोभा सिकवार, एमआईसी सदस्य, अपर आयुक्त मुकुल गुप्ता, उपायुक्त डा.प्रदीप श्रीवास्तव सहित अधिकारी मौजूद थे।
बजट बैठक में हलुआ और मंगोड़े परोसे
टीएलसी कक्ष में चली बैठक के दौरान निगम की तरफ से गाजर का हलुआ और मंगोड़े परोसे गए। मीठा और नमकीन स्वाद के साथ बजट को नगर निगम परिषद की तरफ पहुंचा दिया गया।
