ग्वालियर में करणी सेना पर FIR:CM के खिलाफ अशोभनीय भाषा बोलने पर किरार, OBC महासभा ने किया हंगामा

लोकमतसत्याग्रह/ग्वालियर में राजपूत करणी सेना के खिलाफ किरार समाज व OBC महासभा ने जमकर हंगामा मचाया है। किरार समास के एक सैकड़ा से ज्यादा नेता, सदस्यों ने एसएसपी ऑफिस का घेराव कर प्रदर्शन किया। किरार व OBC महसभा भोपाल में करणी सेना द्वारा प्रदर्शन के दौरान CM शिवराज सिंह को अशोभनीय भाषा का इस्तेमाल करने से नाराज हैं।

भोपाल में सीएम को गालियां देने का VIDEO सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। किरार महासभा के प्रदर्शन के तत्काल बाद ग्वालियर क्राइम ब्रांच थाना में करणी सेना के पदाधिकारियों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है। किरार व OBC महासभा ने चेतावनी दी है कि आरोपियों पर जल्द कार्रवाई नहीं हुई तो हम उग्र आंदोलन करेंगे।

भोपाल में करणी सेना के आंदोलन के दौरान पिछले दिनों एक VIDEO सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हुआ था। इस वायरल VIDEO में एक युवक अपने साथियों के साथ बातचीत में मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के खिलाफ अभद्र भाषा का इस्तेमाल कर रहा था। हालांकि इस मामले में पुलिस ने आरोपी युवक के खिलाफ कार्रवाई करते हुए प्रकरण दर्ज किया था, लेकिन अब इस मामले के विरोध में किरार और OBC महासभा सड़क पर उतर आईं है। शुक्रवार को ग्वालियर में गांधी रोड स्थित किरार भवन पर बड़ी संख्या में किरार और OBC महासभा से जुड़े लोग एकत्रित हुए और एक रैली के रूप में सिटी सेंटर स्थित एसएसपी ऑफिस पहुंचकर एसएसपी ग्वालियर अमित सांघी को ज्ञापन सौंपा। इस विरोध प्रदर्शन का नेतृत्व किरार समाज के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष गुलाब सिंह किरार कर रहे थे। ज्ञापन देने वालों ने ग्वालियर एसएसपी को वह वायरल VIDEO भी सौंपा है, जिसमें CM के खिलाफ अभद्र भाषा का उपयोग किया गया है। किरार समाज की मांग है कि दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाए। किरार समाज ने चेतावनी दी है अगर उनकी मांग नहीं मानी गई तो वे आंदोलन तेज करेंगे। एसएसपी ने तत्काल कार्रवाई का आश्वासन दिया था।
क्राइम ब्रांच में दर्ज की गई FIR
– ग्वालियर में किरार व ओबीसी महासभा के कड़े विरोध प्रदर्शन के बाद ग्वालियर पुलिस हरकत में आई है। पुलिस ने VIDEO को संज्ञान में लेकर करणी सेना के पदाधिकारियों के खिलाफ आईपीसी की धारा 153 ए, 294, 505 (2) के तहत मामला दर्ज किया है।

Leave a Reply

Fill in your details below or click an icon to log in:

WordPress.com Logo

You are commenting using your WordPress.com account. Log Out /  Change )

Twitter picture

You are commenting using your Twitter account. Log Out /  Change )

Facebook photo

You are commenting using your Facebook account. Log Out /  Change )

Connecting to %s