लोकमतसत्याग्रह/ग्वालियर में कंपनी का माल बेचकर सेल्स हेड ने पांच लाख रुपए की चपत लगा दी। घटना महाराजपुरा के शुभाजंलीपुरम की है। घटना का पता उस समय चला जब हिसाब का मिलान किया तो पांच लाख रुपए का हेरफेर मिला। मामले का पता चलते ही उन्होंने रुपयों की मांग की तो आरोपी ने उनका कॉल रिसीव करने बंद कर दिए। जब काफी परेशान हुए तो पीड़ित थाने पहुंचा और मामले की शिकायत पुलिस से की। पुलिस ने पीड़ित की शिकायत पर अमानत में ख्यानत का मामला दर्ज कर लिया है।
शहर के माधवी नगर निवासी राकेश शर्मा पुत्र देवनारायण शर्मा व्यवसायी है। वह आइडियल बेस्ट फूड के नाम से एक फर्म का संचालन करते हैं। जिसमें खाद्य पदार्थो की बिक्री की जाती है। उनकी फर्म में रीतेश तोमर सेल्स हेड के पद पर काम करता है। पिछले कुछ समय से वह बिक्री किए गए माल का कम भूगतान कर रहा था और पार्टियों पर लेनदारी बता रहा था। जब काफी समय बाद पेमेंट नहीं आया तो दुकानदारों से संपर्क किया तो पता चला कि उनके द्वारा तो पूरा पेमेंट कर दिया गया है।
हिसाब किया तो निकला लाखों का घपला
कंपनी संचालक को जब रिकवरी समय पर नहीं आने पर शंका हुई तो हिसाब का मिलान किया गया। तब पता चला कि हिसाब में पांच लाख रुपए का हिसाब कम है। जब इसकी बात रीतेश से की तो उसके बाद उसने कॉल उठाना बंद कर दिया और जब वह नहीं आया तो पीड़ित ने मामले की शिकायत पुलिस से की। पुलिस ने जांच के बाद आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है।
पुलिस का कहना
इस मामले में सीएसपी रवि भदौरिया ने बताया कि फर्म के संचालक की शिकायत पर मामला दर्ज कर लिया है। मामले की जांच के बाद जो भी तथ्य आएंगे उसके आधार पर कार्रवाई की जाएगी।
