लोकमतसत्याग्रह/पैसे से पैसा बनता है, ये कहावत तो आपने कई बार सुनी होगी. HDFC Flexi Cap फंड ने इसे सच कर दिखाया है. पिछले एक साल में इस फंड ने 30 फीसदी का धमाकेदार रिटर्न अपने निवेशकों को दिया है. पिछले 5 साल में इस फंड का औसत रिटर्न 21 फीसदी रहा है.
इस फंड की स्थापना 28 साल पहले हुई थी. तब से अब तक ये अपने निवेशकों को मालामाल कर चुका है. पिछले 3 सालों में इसने अपने इन्वेस्टर्स को 31 फीसदी का रिटर्न दिया है.
पिछले 5 साल का औसत रिटर्न 21 फीसदी और 15 साल का 15 फीसदी है. अगर किसी ने एक साल पहले भी इसमें 10,000 रुपये की एसआईपी शुरू की होती तो उसके पास 1.39 लाख रुपय हो गए होते.
3 साल में इसमें 3.60 लाख रुपये का निवेश करने वाले के पास 5.61 लाख रुपये एकत्रित हो गए होते. हालांकि, पैसों की बरसात तो उन पर हुई है जिन्होंने इसमें शुरुआत से निवेश बनाये रखा है.
अगर किसी ने अपने रिटायरमेंट को ध्यान में रखते हुए 28 साल पहले 10,000 रुपये की एसआईपी शुरू की होती तो आज उसके पास 12 करोड़ रुपये हो गए होते
