देश-दुनिया में कोरोना का खतरा:चीन की 64% आबादी संक्रमित, एक्सपर्ट बोले- 3 महीने तक रहेगा पीक

लोकमतसत्याग्रह/चीन में कोरोना के मामले बढ़ने के साथ ही भारत, जापान और अमेरिका जैसे देशों में भी नई लहर का खतरा मंडराने लगा है। इसी बीच चीन की पेकिंग यूनिवर्सिटी की रिसर्च के मुताबिक, 11 जनवरी तक देश की 64% आबादी यानी 90 करोड़ लोग संक्रमित हो चुके हैं। इस रिपोर्ट में ये भी कहा गया कि गांसु प्रांत की 91% आबादी, हेनान प्रांत की 89% आबादी, युनान की 84% आबादी और किंघाई प्रांत की 80% आबादी संक्रमित है।

इधर, IPL के पूर्व कमिश्नर ललित मोदी मौत के मुंह से वापस आए हैं। उन्हें इन्फ्लूएंजा, निमोनिया के साथ दो हफ्ते में दो बार कोविड हुआ था। मेक्सिको सिटी में रह रहे ललित मोदी को उनके बेटे और डॉक्टर्स एयरलिफ्ट करके लंदन ले गए और वहां उनका इलाज कराया। यह जानकारी खुद ललित मोदी ने इंस्टाग्राम पोस्ट में दी।

पहले जानिए भारत में क्या है कोरोना की स्थिति

भारत में शुक्रवार को 181 नए मामले सामने आए। एक मौत दर्ज की गई। हेल्थ मिनिस्ट्री के आंकड़ों के मुताबिक, देश में अभी 1,254 एक्टिव केस हैं। कोरोना के शुरुआती दौर से अब तक देश में 5 लाख से ज्यादा लोगों की मौत हो चुकी है।

अब जानिए दुनिया में कोरोना की क्या स्थिति है

चीन : 8-12 जनवरी तक 4 लाख से ज्यादा एंट्री और एग्जिट ट्रिप हुईं
चीन ने 8 जनवरी को तीन साल से बंद सभी बॉर्डर को खोल दिया। इसके बाद से 4 लाख से ज्यादा लोगों चीन आए और यहां से दूसरे देश गए। लोगों के लिए क्वारैंटाइन जैसा बड़ा प्रोटोकॉल भी खत्म कर दिया गया है। एक अधिकारी ने कहा- 8 जनवरी से 12 जनवरी के बीच 4 लाख 90 हजार एंट्री और एग्जिट ट्रिप हुईं। इसमें से 2 लाख 50 हजार लोग चीन आए और 2 लाख 40 हजार लोग चीन से दूसरे देश गए।

ये जीरो कोविड पॉलिसी हटाए जाने से पहले की अवधि से 48.9% ज्यादा है। चीन में लूनर न्यू ईयर 21 जनवरी से शुरू हो जाएगा। ऐसे में अगले 40 दिन में देश में 200 करोड़ लोगों के आने-जाने की संभावना है।

एक्सपर्ट बोलेचीन में 3 महीने तक रहेगा कोरोना का पीक
चीन के ही हेल्थ एक्सपर्ट जेंग गुआंग ने दावा किया कि कोरोना का पीक 2 से 3 महीने तक रहेगा। गुआंग के मुताबिक, कोरोना अब वहां के गांवों में भी हाहाकार मचाएगा। गांव में कोरोना के फैलने की वजह चीन में 21 जनवरी से शुरू होने वाली लूनर न्यू ईयर की छुट्टियों को बताया है।

गुआंग की मानें तो चीन में कोरोना के खिलाफ लड़ाई में अभी तक शहरों पर फोकस किया गया है। अब समय आ गया है कि गांवों की ओर भी ध्यान दिया जाए। लूनर न्यू ईयर की छुट्टियों लोग अपने गांव में जाकर समय बिताते हैं। एक्सपर्ट के मुताबिक, शहरों के लोग कोरोना को गांव तक लेकर जाएंगे। वहां स्वास्थ्य सेवाओं की कमी के कारण हालात और भी खराब होंगे।

चीन के गांवों में फैल रहा कोरोना, श्मशानों के बाहर लाइन लगी
चाइना कम्युनिस्ट पार्टी पर नजर रखने वाली ह्यूमन राइट्स एक्टिविस्ट जेनिफर जेंग के मुताबिक संक्रमण गांव में फैलने लगा है। उन्होंने सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर किया है। इसके साथ उन्होंने लिखा- शहरों में श्मशानों के बाहर गाड़ियों की लाइन लगी रहती है। लेकिन गांव में ऐसा नहीं है, यहां लोग श्मशानों के बाहर ताबूत में शवों को लेकर लाइन में लगे हैं।

जापान: एक लाख 44 हजार मामले आए
जापान टुडे की रिपोर्ट के मुताबिक, शुक्रवार (13 जनवरी) को 1 लाख 44 हजार 77 मामले दर्ज किए गए। राजधानी टोक्यो में 11,241 मामले सामने आए। मौत का कुल आंकड़ा 480 रहा। 695 नए लोग अस्पताल में भर्ती हुए। एक्सपर्ट्स का कहना है कि जापान में 15 जनवरी के बाद कोरोना के मामलों में उछाल आ सकता है।

जर्मनी: ट्रेनबसों में फेस मास्क पहनने का प्रतिबंध खत्म
जर्मनी में 2 फरवरी से ट्रेन और बसों में सफर के दौरान मास्क पहनना जरूरी नहीं होगा। हेल्थ मिनिस्टर कार्ल लौटरबैक ने बताया कि जर्मनी में संक्रमण काफी कम हो गया है और हालात सुधर रहे हैं। लौटरबैक ने नागरिकों को वॉलंटरी बेसिस पर मास्क पहनने के लिए प्रेरित किया है।

दुनिया में 67 करोड़ से ज्यादा मामले

कोरोना worldometer के मुताबिक, दुनिया में अब तक 67 करोड़ 5 लाख 62 हजार 18 मामले सामने आ चुके हैं। 11 जनवरी 2020 को चीन के वुहान में 61 साल के बुजुर्ग की मौत हुई थी। ये दुनिया में कोरोना से होने वाली पहली मौत थी। इसके बाद मौत का सिलसिला बढ़ने लगा। अब तक 67 लाख 24 हजार 996 मौतें हो चुकी हैं।

इन देशों ने चीन के यात्रियों पर लगाया प्रतिबंध
चीन से आने वाले यात्रियों पर स्वीडन, जर्मनी, मलेशिया, कतर, बेल्जियम, ऑस्ट्रेलिया, कनाडा, मोरक्को, फ्रांस, ब्रिटेन, स्पेन, अमेरिका, जापान, इजराइल, भारत, इटली और साउथ कोरिया ने प्रतिबंध लगाए हैं। यहां चीन से आने वाले यात्रियों को नेगेटिव कोरोना रिपोर्ट दिखानी होगी। मोरक्को ने तो चीन के यात्रियों को बैन ही कर दिया है। ताइवान ने भी चीन से आने वालों के लिए कोविड टेस्टिंग कंपलसरी की है। पाकिस्तान और फिलीपींस भी मॉनिटरिंग कर रहे हैं। थाईलैंड और न्यूजीलैंड ने कोई भी प्रतिबंध लगाने से मना कर दिया है।

Leave a Reply

Fill in your details below or click an icon to log in:

WordPress.com Logo

You are commenting using your WordPress.com account. Log Out /  Change )

Twitter picture

You are commenting using your Twitter account. Log Out /  Change )

Facebook photo

You are commenting using your Facebook account. Log Out /  Change )

Connecting to %s