खेलाे इंडिया के लिए 15 दिन बाकी, हॉकी के लिए हम तैयार; बैडमिंटन और जिम्नास्टिक की तैयारियां 27 जनवरी तक पूरा होने का दावा

लोकमतसत्याग्रह/मप्र की मेजबानी में पहली बार हो रहे खेलो इंडिया यूथ गेम्स के तहत ग्वालियर में हॉकी, बैडमिंटन, जिम्नास्टिक और कलरीपायट्टु के मुकाबले होने हैं। ऐसे में अभी हॉकी के आयोजन के लिए मैदान और अन्य व्यवस्थाएं तैयार हैं। जबकि बैडमिंटन, जिम्नास्टिक के साथ कलरीपायट्टु की तैयारियां अधूरी हैं। हालांकि अफसरों का दावा है कि 27 जनवरी तक सभी तैयारियां पूरी होने के साथ स्टेडियम खेल विभाग की निगरानी में आ जाएंगे।

बताना मुनासिब होगा के 8 जिलों में खेलो इंडिया यूथ गेम्स के मुकाबले आयोजित होंगे। 5वें खेलो इंडिया यूथ गेम्स की शुरुआत 30 जनवरी को भोपाल में होगी। ग्वालियर में 31 जनवरी से बैडमिंटन का पहला इवेंट शुरू होगा। इस इवेंट के लिए अभी मप्र राज्य बैडमिंटन अकादमी कंपू में काम चल रहा है। लाइट छोड़ दें तो फ्लोरिंग व सफाई के काम चल रहे हैं। परिसर के अंदर की पार्किंग में काम चल रहा है। हॉकी के लिए मीडिया बॉक्स के साथ दर्शकदीर्घा और मैदान की क्लीनिंग का काम पूरा हो चुका है। गौरतलब है कि ग्वालियर में 31 जनवरी से बैडमिंटन, 1 फरवरी से जिम्नास्टिक, 4 फरवरी से हॉकी और 8 फरवरी से कलरीपायट्टु के इवेंट आयोजित होना हैं।

जिम्नास्टिक की तैयारी शुरू नहीं हुई

एलएनआईपीई में जिम्नास्टिक और कलरीपायट्टु के मुकाबले होंगे। मल्टीपरपज हॉल में मुकाबले होना हैं। वार्मअप के लिए हॉल की व्यवस्था की है। मल्टीपरपज हॉल में जिम्नास्टिक के उपकरण साई के द्वारा लगाए जाएंगे, लेकिन यहां पर कुछ भी नहीं हुआ है।

यूथ गेम्स के लिए संभाग में माहौल बनाएं

सोमवार को कलेक्टर व कमिश्नर ने इस मुद्दे पर सभी विभागों के अफसरों से बात की। संभाग आयुक्त दीपक सिंह ने कहा कि खेलो इंडिया यूथ गेम्स के लिए पूरे संभाग में सकारात्मक माहौल बनाया जाए। ऐसे ही कलेक्ट्रेट में जिला पंचायत सीईओ आशीष तिवारी ने बैठक ली।

27 जनवरी को हमें सुपुर्द किए जाएंगे मल्टीपरपज हॉल और अकादमी
जिला खेल परिसर के साथ एलएनआईपीई का मल्टीपरपज हॉल 27 जनवरी को खेल विभाग के सुपुर्द हो जाएगा। पुलिस हाउसिंग बोर्ड के अधिकारियों और साई ने विभाग ने 27 तक का समय मांगा है।
जोसेफ बक्सला, जिला खेल अधिकारी

एलएनआईपीई से सिर्फ हॉल मांगा है
जिम्नास्टिक के लिए हमसे मल्टीपरपज हॉल की डिमांड थी। उसमें संस्थान की तरफ से कुछ नहीं होना है। सभी कार्य साई की तरफ से होना तय है। हमें खिलाड़ियों की प्रैक्टिस के लिए वार्मअप हॉल तैयार करके देना है, जो आयोजन के लिए तैयार है।
विवेक पांडे, कुलपति एलएनआईपीई

Leave a Reply

Fill in your details below or click an icon to log in:

WordPress.com Logo

You are commenting using your WordPress.com account. Log Out /  Change )

Twitter picture

You are commenting using your Twitter account. Log Out /  Change )

Facebook photo

You are commenting using your Facebook account. Log Out /  Change )

Connecting to %s