हुकिंग-ओवरलोड से बढ़े फॉल्ट तीन दिन में 4658 शिकायतें, लगातार मेंटेनेंस के बाद भी शहर की बत्ती गुल

लोकमतसत्याग्रह/ट्रांसफार्मर ओवरलोड होने और हुकिंग बढ़ने के कारण ग्वालियर में फॉल्ट बढ़ते जा रहे हैं। स्थिति यह है कि शहरी व ग्रामीण क्षेत्र से पिछले 3 दिन में 4 हजार 658 शिकायतें भोपाल स्थित कॉल सेंटर और हेल्पलाइन नंबर 1912 पर दर्ज हुए हैं। इस हिसाब से रोजाना औसतन 1500 से अधिक लाेग फॉल्ट एवं बिजली सप्लाई बंद होने की शिकायत दर्ज करा रहे हैं।

सर्दी के सीजन में इतनी शिकायतों को अधिकारी ज्यादा तो मान रहे हैं। लेकिन इसके पीछे सबसे बड़ा कारण हुकिंग को माना जा रहा है। शहर के अधिकांश क्षेत्र ऐसे हैं जिनमें सप्लाई लाइन पर हुकिंग कर चोरी की जा रही है। इसका असर ट्रांसफार्मरों के लोड पर भी पड़ रहा है। ओवरलोड होने के कारण ट्रांसफार्मर में दिक्कत आ रही है और बार-बार फेस भी टूट रहे हैं। जिसके कारण बिजली सप्लाई प्रभावित हो रही है।

कार्रवाई के बाद भी हुकिंग

विद्युत वितरण कंपनी द्वारा रोज जोन में कई ट्रांसफार्मर पर डाले गए तारों को जब्त किया जा रहा है, लेकिन हुकिंग वाले क्षेत्रों में कोई सुधार नहीं हो पाया है। इसमें आदित्यपुरम के पीछे बसी कॉलोनियां, चंद्रनगर, गोल पहाड़िया, शब्द प्रताप आश्रम, सिरोल, नारायण बिहार समेत कई क्षेत्र शामिल हैं।

एक क्षेत्र से कई बार शिकायतों से बढ़ा आंकड़ा

विद्युत वितरण कंपनी, भोपाल में पदस्थ अधिकारियों का कहना है कि जितनी शिकायतें दर्ज होती है उतनी बार बिजली सप्लाई बंद नहीं होती। दरअसल, जिस कॉलोनी-मोहल्ले की बिजली गुल होती है वहां से बहुत सारे लोग शिकायत दर्ज कराते हैं।

सब स्टेशन और फीडरों का मेंटेनेंस भी किया जा रहा है

हुकिंग और ओवरलोडिंग को लेकर अनवरत कार्रवाई की जा रही है। सब स्टेशन और फीडरों का मेंटेनेंस भी किया जा रहा है। जिससे ट्रिपिंग कम हुईहै।
नितिन मांगलिक, महाप्रबंधक/ शहर वृत्त विद्युत वितरण कंपनी

Leave a Reply

Fill in your details below or click an icon to log in:

WordPress.com Logo

You are commenting using your WordPress.com account. Log Out /  Change )

Twitter picture

You are commenting using your Twitter account. Log Out /  Change )

Facebook photo

You are commenting using your Facebook account. Log Out /  Change )

Connecting to %s