लोकमतसत्याग्रह/सदी के महानायक अमिताभ बच्चन को इंदौर की सफाई पसंद आई और उसका जिक्र उन्होंने अपने भाषण में भी किया, लेकिन अमिताभ को इंदौर का मौसम भी अच्छा लगा। मौसम के बारे में उन्होंने काफी बातें भी जानी। अस्पताल के लोकार्पण के बाद वे थोड़े समय होटल में रुके और डिनर के बाद विशेष विमान से मुबंई के लिए रवाना हो गए। अमिताभ अस्पताल के लोकार्पण समारोह, होटल के अलावा शहर मेें और कही नहीं गए।
नीले रंग का जोधपुरी सूट पहने अमिताभ बच्चन मंगलवार को अस्पताल के लोकार्पण समारोह मेें पहुंचे थे। मंच पर उनके करीब बीसीएम ग्रुप के राजेश मेहता बैठे थे। अमिताभ ने उनसे कहा कि इंदौर का मौसम बड़ा अच्छा है। न ज्यादा ठंड है और न ज्यादा गर्मी। राजेश मेहता ने मुस्कुराते हुए कहा कि दो दिन पहले काफी ठंड थी। आपके आने पर मौसम भी खुशगवार हो गया।
ये चाॅकलेट मेरे लिए है क्या ?
लोकार्पण समारोह समाप्त होने के बाद अमिताभ स्टेज पर थे। उनके प्रशंसक स्टेज के नीचे से उन्हें पुकार रहे थे। एक प्रशंसक ने जेंब से दो चाॅकलेट निकाली और अमितजी इधर आईए की आवाज दी। अमिताभ भी खुद को रोक नहीं सके और प्रशंसक की तरफ आए और चाॅकलेट लेकर कहा कि यह मेरे लिए लाए है क्या? चाॅकलेट लेने के बाद अमिताभ ने प्रशंसकों से हाथ मिलाया अौर फोटो भी खिंचवाए।
अस्पताल का इंटीरियर अच्छा लगा
अमिताभ और जया 20 से ज्यादा मिनट तक अस्पताल में घूमे। अस्पताल की आईसीयू यूनिट में जब वे पहुंचे जो डा. प्रणीति तिवारी शर्मा ने उन्हें यूनिट की खूबियों के बारे में जानकारी दी। जया ने कहा कि अेेाटी के पास ही आईसीयू की प्लानिंग की गई। यह अच्छी बात है।
अमिताभ ने कहा कि इस अस्पताल का इंटीरियर भी मुंबई के कोकिला बेन अस्पताल के जैसा ही है। वहां मेरा अक्सर जाना होता हैै। आईसीयू बेड खाली देख अनिल अंबानी ने कहा कि यह अच्छी बात है कि आईसीयू खाली है। मैं तो चाहता हुं कि अस्पताल में आने वाले मरीजों को आईसीयू की जरुरत ही न हो। यहां आए बगैर ही वे अस्पताल से डिस्चार्ज होना चाहिए।
रात को मुबंई के लिए रवाना हो गए
अस्पताल के लोकार्पण समारोह के बाद अमिताभ पत्नी जया बच्चन के साथ होटल शेरेटन के लिए रवाना हो गए। वहां उन्होंने भोजन किया और फिर एयरपोर्ट के लिए रवाना हो गए। अस्पताल के लोकार्पण समारोह में मुबंई से अन्य मेहमान भी आए थेे। वे भी अमिताभ और जया बच्चन के साथ विशेष विमान से रात को ही मुबंई के लिए रवाना हो गए थे।
काफी टेबल बुक का विमोचन
बीएसएम ग्रुप के संस्थापक बादल चंद मेहता के जीवन पर लिखी गई काफी टेबल बुक का विमोचन अमिताभ बच्चन की मौजूदगी में टीना अंबानी ने किया। बीसीएम ग्रुप के एक्जीकेटिव डायरेक्टर राजेश मेहता भी इस दौरान मौजूद थे। विमोचन समारोह का संचालन संजय पटेल ने किया।
