व्यापारी आज चुनेंगें अपने प्रतिनिधि, चैंबर आफ कामर्स में मतदान व मतगणना आज

लोकमतसत्याग्रह/प्रतिष्ठापूर्ण चैंबर आफ कामर्स के चुनाव में बुधवार की सुबह आठ बजे से सनातन धर्म मंदिर रोड पर स्थित चैंबर आफ कामर्स के भवन में मतदान होगा। मतदान के दो घंटे बाद ही रात सात बजे से मतों की गिनती की जायेगी। रात 10 बजे तक चुनाव के नतीजे आने शुरु हो जाएंगें। मुख्य मुकाबला व्हाइट व क्रियेटिव हाउस के उम्मीदवारों के बीच है। पिछले एक पखबाड़े से उम्मीदवार चुनाव-प्रचार में रातों-दिन एक किये हुये थे। मंगलवार की रात को मतदाताओं को लुभाने के लिये उम्मीदवार प्रयास करते नजर आये। 3142 मतदाता अध्यक्ष, संयुक्त अध्यक्ष, उपाध्यक्ष, मानसेवी सचिव, संयुक्त सचिव, व कोषाध्यक्ष का सीधे चुनाव करेंगें। दूसरी तरफ ठंग निरंतर प्रकोप से बुधवार की दोपहर को कुछ राहत मिलने की उम्मीद है।

21 समूह के लिये 104 उम्मीदवार

मध्य प्रदेश चैंबर आफ कामर्स के चुनाव में आज 129 जवानों के पहरे में वोट डाले जाएंगे। वोटिंग स्थल पर केवल मतदाता को ही प्रवेश मिलेगा। मतदान से लेकर मतगणना को लेकर चैंबर के निर्वाचन समिति ने एक दिन पहले ही पूरी तैयारियां कर ली हैं। अचलेश्चवर मंदिर से सनातन धर्म मंदिर के बीच के रास्ते का आवगमन बंद रहेगा ,मार्ग परिवर्तित किया जाएगा। चैंबर के हाल को मतदान केन्द्र बनाया गया, जबकि मतगणना का काम चैंबर आफ कामर्स के कार्यालय में होगा। जहां पर चैंबर पदों के लिए की जाने वाली वोटिंग की गणना अलग हाल में होगी जबकि समूह के लिए किए गए मतदान की गणना की व्यवस्था दूसरे हाल में की गई है। इस बार 3142 मतदाता 6 पदों के लिए 18000 से अधिक वोट डालेंगे। इसके अलावा 21 समूह के 104 उम्मीदवारों के लिए मतदान होगा। मतदान के दौरान किसी तरह का विवाद न हो इसके लिए मतदान स्थल पर मतदाता के अलावा किसी को भी प्रवेश नहीं दिया जाएगा। चुनाव के अंतिम दिन उम्मीदवारों ने प्रचार प्रसार में पूरी तागत झौंक दी।

Leave a Reply

Fill in your details below or click an icon to log in:

WordPress.com Logo

You are commenting using your WordPress.com account. Log Out /  Change )

Twitter picture

You are commenting using your Twitter account. Log Out /  Change )

Facebook photo

You are commenting using your Facebook account. Log Out /  Change )

Connecting to %s