कारोबारी से कट्‌टा अड़ाकर लूटे 14.48 लाख रुपए:सरसों के खेत में भाग निकले लुटेरे, पुलिस ने ड्रोन से की सर्चिंग

लोकमतसत्याग्रह/कृषि उपज व्यापारी से दिनदहाड़े 14 लाख 48 हजार रुपए की लूट हो गई। कट्टा अड़ाकर व्यापारी से रुपयों से भरा बैग लूटकर ले गए। मामला भिंड जिले के गोहद का है। वारदात के बाद पुलिस ने ड्रोन से सर्चिंग की। अब तक आरोपियों का कोई सुराग नहीं लग पाया है। इधर, गोहद व्यापार मंडल ने आज से अनिश्चितकाल के लिए मंडी बंद रखने का ऐलान किया है। शैलेंद्र दशरथ सिंह गुर्जर पार्षद ने बताया कि आज दोपहर 1 बजे व्यापार मंडल के सभी सदस्यों की बैठक बुलाई है। आगे रणनीति को तय करने के लिए चर्चा की जाएगी।

पहले पूरा मामला जानिए

बुधवार दोपहर को व्यापारी राकेश सिंघल बैग में 4 लाख 48 हजार रुपए लेकर निकले थे। उन्होंने एक अन्य व्यापारी से 10 लाख रुपए लिए। अपने साथी कुलदीप गुप्ता के साथ रुपयों से भरा बैग लेकर जा रहे थे।बिजली दफ्तर के सामने सड़क पर पहुंचते ही एक स्कॉर्पियो आई। गाड़ी में से दो बदमाश उतरे, कुछ अंदर ही बैठे रहे। बदमाशों ने राकेश सिंघल को रोककर कहा- कल तुमने हमारी मां का एक्सीडेंट कर दिया था। इसके बाद कट्‌टा अड़ा दिया। व्यापारी के पास से रुपयों से भरा बैग छीन लिया।

इस दौरान सिंघल के साथ मंडी के एक व्यापारी कुलदीप गुप्ता भी थे। उन्होंने कहा कि आरोपियों ने पूरी प्लानिंग के साथ लूट को अंजाम दिया। मैंने कहा कि अगर एक्सीडेंट की कोई बात है तो पास में ही मंडी है। वहां चलकर बात करते हैं। इतना कहते ही उन्होंने कट्टा लहराते हुए मुझे भी धमकाया।

सरसों के खेत में छिपकर भाग निकले बदमाश

बदमाश मदनपुरा की तरफ भागे। वारदात की मौजूद लोगों ने फोन पर मदनपुरा के ग्रामीणों को सूचना दी। ग्रामीणों ने रास्ते में ट्रैक्टर के पीछे लगने वाला हल (पटेला) लगा दिया। स्कॉर्पियो आगे बढ़ी तो टायर फट गया। बदमाश गाड़ी छोड़कर मदनपुरा गांव के पास सरसों के खेत में भागे। लोगों ने कुछ दूर तक पीछा भी किया, लेकिन घने खेत में वो नजर नहीं आए।

प्रत्यक्षदर्शी बोलामैंने बदमाशों पर फायर किया

प्रत्यक्षदर्शी किसान गंगा सिंह का कहना है कि आरोपियों को भागते देखा तो मैंने बेटे के साथ उनका पीछा किया। मैंने ही आगे गांव के लोगों को फोन पर कहा था कि रास्ता रोको। जब बदमाश सरसों के खेत में भागे तो मैंने अपनी लाइसेंसी राइफल से उन पर फायर भी किया। इसके बाद पुलिस आई। घने सरसों के खेतों के ऊपर ड्रोन उड़ाकर दो किलोमीटर तक सर्चिंग की।

1 हजार रुपए प्रतिदिन पर स्कॉर्पियो गाड़ी उठाई

मंडल सुरक्षा को लेकर पुलिस और प्रशासन के ढीले रवैये से भी नाराज है। इधर, ​​​​गोहद थाना प्रभारी राजकुमार शर्मा ने बताया कि पुलिस लगातार दबिश दे रही है। अपराधी लगातार लोकेशन बदलकर पुलिस को गुमराह करने का प्रयास कर रहे हैं। दिल्ली के पास स्कॉर्पियो किसी अनारकली के नाम पर रजिस्टर्ड है। बदमाश पुच्ची उर्फ प्रदीप शर्मा भिंड से 1 हजार रुपए प्रतिदिन पर गाड़ी अहमदाबाद की कह कर लेकर गए थे। अपराधियों के हम नजदीक हैं, जल्द ही पुलिस की गिरफ्त में होंगे।

कार पर लगा है भाजपा का झंडा

दो बदमाश स्कॉर्पियो से बाहर थे, कुछ अंदर ही थे। प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि दो बदमाश स्कॉर्पियो से बाहर थे। उनके व्यापारी से बैग छीनने के बाद स्कॉर्पियो पीछे से आई जिसमें वो बैठकर वो भागे। दोनों की उम्र 35 से 40 साल के बीच थी। दोनों की कद काठी सामान्य थी। उन्होंने मफलर बांध रखा था लेकिन अपना चेहरा नहीं ढंका था। फिर भी आसपास कहीं सीसीटीवी कैमरा नहीं होने के कारण वारदात कैमरे में कैद नहीं हुई। जो गाड़ी बरामद हुई है। उस पर दिल्ली की नंबर प्लेट लगी है और भाजपा का झंडा लगा है।

व्यापारी बोलेजब तक आरोपी पकड़े नहीं जाते मंडी बंद

गोहद तहसील व्यापार मंडल ने एसडीएम शुभम कुमार शर्मा के नाम ज्ञापन सौंपकर कहा कि गुरुवार से मंडी की हड़ताल रहेगी। जब तक आरोपी पकड़े नहीं जाते तब ये हड़ताल जारी रहेगी। मंडल के अध्यक्ष जगदीश गुप्ता ने कहा कि इस वारदात से व्यापारियों में असुरक्षा की भावना पैदा हो गई है।

11 साल पहले भी हुई थी लूट हत्या की घटना

गोहद कृषि उपज मंडी में रोजाना करीब दो-तीन करोड़ रुपए का कारोबार होता है। सीजन में यह 10 करोड़ तक पहुंच जाता है। गन्ना,गुड़, चावल, सरसों और गेहूं की यहां बंपर आवक होती है। व्यापारियों के पास हमेशा कैश होता है। ऐसे ही हालात में वर्ष 2012 में संजीव गुप्ता नामक व्यापारी की इसी तरह गोली मारकर हत्या कर दी गई थी। बदमाश रूपए लूट ले गए थे। व्यापार मंडल गोहद ने तब बाजार बंद कर यह मांग की थी कि गोहद कृषि उपज मंडी में पुलिस चौकी स्थापित की जाए और नियमित सीजन पर गश्त कराई जाए। फिर भी न यहां पुलिस चौकी है, न सीसीटीवी कैमरा और न काेई सिक्योरिटी गार्ड।

जल्द पकड़ लेंगे, पुलिस सर्चिंग कर रही है

एसडीओपी सौरभ कुमार ने कहा कि अपराधियों को पकड़ने के लिए सरसों के खेत में पुलिस सर्चिंग कर रही है। ड्रोन की मदद भी ले रहे हैं। जल्द ही अपराधियों को हम पकड़ लेंगे। किराए पर स्कॉर्पियो लेकर लूट की वारदात को अंजाम दिया गया है।

एसपी ने कहाजल्द होगा पर्दाफाश

वारदात के बाद एसपी शैलेंद्र सिंह चौहान गोहद पहुंचे। व्यापारियों से मुलाकात कर कार्रवाई का भरोसा दिलाया और कहा कि जल्द ही लूट का पर्दाफाश होगा। शांति बनाए रखें।

Leave a Reply

Fill in your details below or click an icon to log in:

WordPress.com Logo

You are commenting using your WordPress.com account. Log Out /  Change )

Facebook photo

You are commenting using your Facebook account. Log Out /  Change )

Connecting to %s