फर्जी लोन एप से ठगे जा रहे युवा:छोटा लोन देकर हैक कर लेते हैं पर्सनल डिटेल, फिर करते हैं ब्लैकमेल

लोकमतसत्याग्रह/यदि आप किसी लोन एप से सिर्फ दो से पांच मिनट में आसानी से 10 से 20 हजार रुपए का लोन ले रहे हैं, तो सावधान रहिए। शहर में बीते कुछ दिन में इसी तरह के फर्जी लोन एप से लोन लेने वालों ने शिकायत की है। उन्हें पांच हजार रुपए का लोन देकर एप ने उनकी पर्सनल डिटेल हैक कर ली।

इसके बाद उनके पर्सनल फोटो-VIDEO एडिट कर ब्लैकमेल करने लगे। कई लोग तो पांच हजार का लोन लेने के बाद 50 हजार रुपए तक ब्लैकमेलर को दे चुके हैं। लगातार शिकायत मिलने के बाद पुलिस ने इस तरह के लोन एप से सावधान रहने के लिए एडवाइजरी जारी की है। साथ ही, शहर के लोगों को बताया है कि किस तरह से सावधान रहें।

ग्वालियर पुलिस की ओर से क्राइम ब्रांच ने फर्जी लोन एप से सावधान करने के लिए एडवाइजरी जारी की है। एडवाइजरी के अनुसार लोन एप्लिकेशन डाउनलोड करने के बाद सायबर ठग आपकी गोपनीय जानकारी और दस्तावेज हासिल कर वारदात को अंजाम देते हैं।

डिजिटल क्रय विक्रय के बढ़ते चलन और ऑनलाइन लेनदेन के चलने के चलते साइबर ठग लोगों को लोन देकर शिकार बना रहे हैं। एडवाइजरी के माध्यम से अपील की गई है कि साइबर ठग फर्जी लोन एप्लिकेशन के जरिए लोगों की आवश्यक जानकारी और दस्तावेज जुटा लेते हैं। इसके बाद वे संबंधित की पर्सनल डिटेल को ब्लैकमेल कर निशाना बनाते हैं फिर उन्हें दिए गए इंस्टेंट लोन की चार गुना रकम वसूल करते हैं।

इस तरह करते हैं ठगी
हाल में मिल रही शिकायतों के आधार पर लोन एप डाउनलोड करने वाले व्यक्ति जब इंस्टेंट लोन के लिए एप्लाई करता है, तो एप से उसे छोटा लोन जैसे-5, 10 या 15 हजार रुपए का लोन देते हैं। उसके लिए सामने वाले के मोबाइल का पूरा एक्सेस ले लेते हैं। इससे उनके मोबाइल में जो भी कुछ होता है फोटो, VIDEO उनके पास वो डेटा आ जाता है। इसके बाद इसी पर्सनल डिटेल को एडिट कर वह ब्लैकमेल कर लोन से कई गुना कीमत वसूल करते हैं।

यह हैं कुछ रोचक मामले
केस-1
– ग्वालियर के तानसेन नगर निवासी 23 वर्षीय युवक ने एक लोन एप के माध्यम से 15 हजार रुपए का लोन लिया था। उसे एक महीने तक कोई ब्याज भी नहीं भरना था। यदि वह एक महीने में रुपए एप में जमा नहीं कराता तो ब्याज लगता। पर एप डाउनलोड कर उसके मोबाइल का एक्सेस लोन एप कंपनी पर चला गया। उसके मोबाइल गैलरी में उसकी गर्लफ्रेंड के साथ एक फोटो था। ठगों ने इसी फोटो को एडिट कर उसे ब्लैकमेल किया। एक दो किश्त देने के बाद युवक को लगा कि वह ठगी का शिकार हो रहा है तो उसने मामले की शिकायत साइबर सेल में की।

केस-2
– माधवगंज निवासी दिनेश कुमार ने कुछ दिन पहले 10 हजार रुपए का लोन एप के माध्यम से लिया था। जब मोबाइल लोन एप डाउनलोड कर रहे थे, तो कई ऑप्शन पर क्लिक करते गए। जिससे उनकी पूरी पर्सनल डिटेल सामने वाले के पास पहुंच गई। उनके पास भी उनकी एक पर्सनल डिटेल को वायरल करने की धमकी देकर ब्लैकमेल किया गया। पर उन्होंने समझदारी दिखाई और ठगों के सांसे में न फंसते हुए पुलिस तक सूचना दी।

ऐसे रहें सावधान
– लोन एप किसी भी हालत में डाउनलोड न करें
– ज्यादातर लोन एप फर्जी होते हैं
– लोन एप डाउनलोड से लेकर लोन देने से पहले कई तरह के जानकारी मांगते हैं यह नहीं दें
– अपने मोबाइल में कोई भी पर्सनल डिटेल व ऐसी सामग्री न रखें तो आपको परेशानी में डाले

पुलिस का कहना
– एएसपी क्राइम राजेश दंडौतिया का कहना है कि कई ऐसे फर्जी लोन एप हैं जो पांच से दस हजार का लोन देकर आपकी सारी जान कारी हासिल कर लेते हैं फिर ब्लैकमेल कर आपसे कई गुना पैसे ठग लेते हैं। लिहाजा ऐसे फर्जी लोन एप्लिकेशन को लोग डाऊनलोड नहीं करें। डाउनलोड करें तो सावधानी बरतें।

Leave a Reply

Fill in your details below or click an icon to log in:

WordPress.com Logo

You are commenting using your WordPress.com account. Log Out /  Change )

Twitter picture

You are commenting using your Twitter account. Log Out /  Change )

Facebook photo

You are commenting using your Facebook account. Log Out /  Change )

Connecting to %s