लोकमतसत्याग्रह/खेलो इंडिया यूथ गेम्स के तहत प्रतियोगितयों में भाग लेने आने वाले खिलाड़ियों के लिए घटिया होटल चुने जाने के मामले के खुलासे के बाद हड़कंप मच गया। 31 जनवरी से 11 फरवरी के बीच खिलाड़ी व अतिथि जो होटल में ठहरेंगें, उनमें अब घटिया होटलों के 100 कमरों को हटा दिया गया है। अब अच्छे होटलों में ही खिलाड़ी व अतिथि ठहरेंगें। मंगलवार को कलेक्टर कौशलेंद्र विक्रम सिंह ने शहर के होटल संचालकों की बैठक बुलाई और स्तरीय कमरे व व्यवस्थाएं किए जाने को लेकर एग्रीमेंट कराए। कलेक्टर ने साफ कहा कि होटल संचालक बेहतर से बेहतर सेवाएं प्रदान करें। इस इवेंट में खिलाड़ियों के ठहरने का इंतजाम करने वाली कंपनी थामस कुक को भी स्पष्ट कहा गया है कि होटल अच्छे ही चयनित होना चाहिए।
यहां यह बता दें कि सोमवार के अंक में खेलेगा इंडिया पर ठहरेगा कहां शीर्षक से खबर का प्रकाशन किया था जिसमें यह बताया था कि किस तरह खिलाड़ी व अतिथियों के लिए घटिया होटलों का चयन किया गया है। प्रशासन की जांच रिपोर्ट काखुलासा किया जिसमें राजस्व अधिकारियों ने होटल ,हास्टलो की जांच की थी और घटिया कमरे सामने आए। इसमें न सफाई न पुताई, न खिड़की न दरवाजे जैसी स्थिति सामने आई थी।
साफ हों कमरे,बेहतर रूम सर्विस,लजीज व्यंजन दें:कलेक्टर
खेलो इंडिया यूथ गेम्स में भाग लेने देश भर से आ रहे खिलाड़ियों, कोच व आफिशियल को शहर के होटल बेहतर से बेहतर सेवाएं प्रदान करें। खिलाड़ियों को साफ सुथरे रूम व उत्कृष्ट रूम सर्विस देने के साथ साथ पौष्टिकता से भरपूर लजीज व्यंजन परोसें, जिससे ग्वालियर के होटल्स की देश भर में अच्छी छवि स्थापित हो। यह बात कलेक्टर कौशलेंद्र विक्रम सिंह ने शहर के होटल संचालकों की बैठक में कही। कलेक्ट्रेट के सभागार में आयोजित हुई बैठक में कलेक्टर ने कहा कि ग्वालियर को राष्ट्रीय स्तर की खेल प्रतियोगिता का अच्छे मेजबान बनाने में होटल्स की भूमिका सबसे महत्वपूर्ण होगी। इसलिए होटल्स संचालक खेलो इंडिया को आमदनी के जरिए के रूप में न देखकर इस भाव से सेवा प्रदान करें कि हम एक मेजबान की जिम्मेदारी संभाल रहे हैं। उन्होंने कहा होटल स्टाफ का व्यवहार खिलाड़ियों के प्रति सौम्य , सहज और सहयोगात्मक होना चाहिए।बैठक में मौजूद सभी होटल संचालक ने खेलो इंडिया यूथ गेम्स के दौरान उत्कृष्ट सेवाएं मुहैया कराने का भरोसा दिलाया।
