जहरीली शराब पर आबकारी का फिर एक्शन:22 लाख से अधिक का गुड़ लहान मिला, 9800 लीटर कच्ची शराब पकड़ी

लोकमतसत्याग्रह/ग्वालियर में मुखबिर की सूचना पर अवैध शराब का कारोबार करने वाले कंजरो के दो ठिकाने पर आबकारी विभाग ने छापामार कार्रवाई की है। जहां हजारों लीटर गुड़ लहान सहित कच्ची हाथ भट्टी शराब बरामद की है। जिसे मौके पर ही सैंपल लेकर आबकारी विभाग ने नष्ट करवाया है। लेकिन पुलिस की खबर लगते ही मौका पाकर आरोपी फरार हो गए हैं, फिलहाल आबकारी विभाग ने आबकारी अधिनियम के तहत के दो अज्ञात आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर आरोपी की तलाश शुरू कर दी है।

यह है पूरा मामला

ग्वालियर पुलिस और आबकारी विभाग द्वारा अवैध शराब का कारोबार करने वालों के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के तहत मुखबिर की सूचना पर मोहना थाना क्षेत्र के पास दो कंजरो के डेरों पर छापामार कार्रवाई की है। घाटीगांव SDOP संतोष पटेल SDM अनिल बनवारिया और आबकारी विभाग को 22 लाख 50 हजार रुपए कीमत का 45 हजार 300 लीटर किलो गुड लहान और 22 लाख 50 हजार रुपए की 9 हजार 800 लीटर कच्ची हाथ भट्टी शराब सहित ड्रम, पानी की मोटर और शराब बनाने की भटिया बरामद की। जिसे मौके पर सैम्पल लेकर नष्ट कर दिया गया। इसके साथ ही आबकारी विभाग को अवैध शराब बनाने वाला सामान मिला है। वही आबकारी विभाग के पहुंचने की खबर लगते ही मौका पाकर आरोपी भागने में सफल हो गए। फिलहाल आबकारी विभाग ने आबकारी अधिनियम के तहत दो अज्ञात आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर आरोपी की तलाश शुरू कर दी है।

शराब मिली पर आरोपी फरार

– घाटीगांव SDOP संतोष पटेल SDM अनिल बनवारिया व आबकारी विभाग के एसआई मनीष द्विवेदी ने बताया कि मुखबिर द्वारा सूचना मिली थी कि मोहना थाना क्षेत्र के पास कंजरो के डेरों पर अवैध तरीके से शराब बनाई जा रही है। मुखबिर की सूचना पर आबकारी विभाग की टीम बनाकर मोहना पहुंचकर दो ठिकाने पर दबिश की कार्रवाई की गई। दबिश में हजारों लीटर गुड लहान और कच्ची हाथ भट्टी मिली है। जिसकी कीमत 45 लाख रुपये है। जिसे मौके पर ही नष्ट कर दिया गया है। वहीं मौका पाकर आरोपी फरार हो गए जिनके खिलाफ आबकारी एक्ट के तहत प्रकरण दर्ज कर उसकी तलाश की जा रही है।

Leave a Reply

Fill in your details below or click an icon to log in:

WordPress.com Logo

You are commenting using your WordPress.com account. Log Out /  Change )

Twitter picture

You are commenting using your Twitter account. Log Out /  Change )

Facebook photo

You are commenting using your Facebook account. Log Out /  Change )

Connecting to %s