नरोत्तम बोले-कमलनाथ ने पूरी कांग्रेस ही बैठा दी:पलटवार में कांग्रेस सिंधिया की फोटो ले आई, कैप्शन दिया- टाइगर तब और अब

लोकमतसत्याग्रह/मध्यप्रदेश में विधानसभा चुनाव को करीब 10 महीने बचे हैं। ऐसे में सत्ताधारी बीजेपी और कांग्रेस एकतरफ तो जीत की रणनीति बनाने में जुटी है। तो वहीं दूसरी ओर एक-दूसरे की तैयारियों को लेकर दोनों ही पार्टी के नेताओं में जुबानी जंग भी छिड़ी हुई है।

राजधानी भोपाल में PCC दफ्तर में प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष ​​​​कमलनाथ ने कांग्रेस प्रकोष्ठ के अध्यक्षों के साथ बैठक की। इस दौरान मीडिया से बातचीत में उन्होंने बीजेपी की 5 फरवरी से शुरू होने वालीं विकास यात्रा को फ्रॉड यात्रा कहा। इधर कांग्रेस की बैठक पर गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा ने कहा कि कमलनाथ ने बैठकें कर पूरी कांग्रेस बैठा दी है। वहीं कांग्रेस ने बीजेपी की राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक में सिंधिया को लास्ट लाइन में बैठाए जाने पर तंज कसा है।

सबसे पहले बात प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष कमलनाथ की
प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष कमलनाथ ने गुरुवार को कांग्रेस के सभी प्रकोष्ठों के अध्यक्षों के साथ संगठन और प्रकोष्ठ के कामकाज की समीक्षा की। जिलों में पदाधिकारियों के कामकाज का भी रिव्यू किया। इस दौरान मीडिया से बातचीत में कमलनाथ ने कहा, मुझे मध्यप्रदेश के मतदाताओं पर पूरा भरोसा है कि वे सही फैसला करेंगे। बीजेपी की विकास यात्रा पर उन्होंने कहा कि बीजेपी को 18 साल का हिसाब देने के लिए यात्रा निकालनी चाहिए।

कमलनाथ ने कहा कि प्रशासन के बगैर इनका कार्यक्रम नहीं हो सकता। भीड़ प्रशासन की, पैसा प्रशासन का और यात्रा प्रशासन की। सबसे कहेंगे कि इतनी भीड़ लेकर आओ, इतनी बसें लेकर आओ, फिर मीडिया में दिखाएंगे कि इतनी पब्लिक थी, लेकिन ये सब जनता समझ चुकी है।

कांग्रेस संगठन में बदलाव के सवाल पर उन्होंने कहा कि समय-समय पर हमारे संगठन में बदलाव होते हैं। हमारे हर स्तर पर संगठन के चुनाव हुए थे। हमारे सभी पदाधिकारी, कार्यकर्ता अपने-अपने क्षेत्र में एक्टिव हैं। भोपाल में भीड़ जमा करने से कोई फायदा नहीं।

कांग्रेस की बैठकों पर गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा ने ये कहा

कमलनाथ की बैठक पर गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा ने तंज कसा। उन्होंने कहा कि कमलनाथ ने बैठकें कर पूरी कांग्रेस ही बैठा दी। इसीलिए मेरा मानना है कि अब कांग्रेस खड़े होने की स्थिति में नहीं है। खुद कमलनाथ कभी फील्ड में जाते नहीं हैं। महीने में एक प्रवास कोई कार्यकर्ता कर दे तो कर दे, अन्यथा बैठक ही बैठक है। चुनाव में ही कमलनाथ जी को जनता की याद आती है। वह चुनावी पर्यटन पर निकलने लगते हैं।

प्रदेश की जनता अब कांग्रेस के भ्रम जाल में नहीं आने वाली है, इसीलिए आप तय मानकर चलिए कि इनका कुछ होने वाला नहीं है। कमलनाथ 15 महीने योजना ही बनाते रहे। अब ये सिर्फ ट्वीट ही कर रहे हैं। इनके चक्कर में पूरी कांग्रेस घरों में बैठे-बैठे ट्वीट कर रही है। जनता की सेवा के लिए ट्विटर तक ही सीमित रहने से कांग्रेस की उपयोगिता समाप्त हो रही है।

कांग्रेस ने सिंधिया की फोटो शेयर कर कसा तंज

इधर इस जुबानी जंग के बीच कांग्रेस मीडिया विभाग के अध्यक्ष केके मिश्रा ने केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया की एक फोटो शेयर की है। ये फोटो दिल्ली में हुई बीजेपी कार्यकारिणी की बैठक की हैं। तस्वीर में सिंधिया सबसे लास्ट लाइन में बैठे नजर आ रहे है। साइड में एक और तस्वीर लगाई गई है, ये तस्वीर तब की भी, जब सिंधिया कांग्रेस में हुआ करते थे।

केके मिश्रा ने इसे कैप्शन दिया- टाइगर तब और अब। उन्होंने लिखा- उसूलों पे जहां आंच आए टकराना जरूरी है, जिंदा हो तो फिर जिंदा नजर आना जरूरी है। ये शेर सिंधिया ने कांग्रेस छोड़ने से पहले अपनी एक स्पीच के दौरान पढ़ा था।

एक दिन पहले ही 23 पदाधिकारी बर्खास्त
प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष कमलनाथ ने संगठन की नई टीम के गठन पर भी बैठक में चर्चा की। यूथ कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष ने इस बैठक से पहले ही एक जिलाध्यक्ष, 3 प्रदेश सचिवों सहित कुल 23 पदाधिकारियों को बर्खास्त कर दिया था। ब्लॉक कांग्रेस कमेटियों के नए अध्यक्षों की सूची पर भी आज की बैठक में चर्चा हुई है। कमलनाथ ने साफ लहजे में कहा है कि यदि चुनाव जीतना है, तो जिले से लेकर बूथ तक मजबूत और फुल टाइम वर्कर्स को ही पदाधिकारी बनाया जाए।

पंचायत मंत्री बोलेकांग्रेसियों BJP में जाओ
गुना में राघौगढ़ नगरपालिका के लिए 20 जनवरी को मतदान होना है। निकाय चुनाव को लेकर भाजपा और कांग्रेस के बीच जोर आजमाइश जारी है। बुधवार को चुनाव प्रचार के अंतिम दिन रुठियाई में सभा में पंचायत मंत्री महेंद्र सिंह सिसोदिया ने कहा कि कांग्रेसियों भाजपा जॉइन कर लो। धीरे-धीरे इधर खिसक आओ। 2023 में भी भाजपा की सरकार बनेगी। मामा यानी शिवराज सिंह चौहान का बुलडोजर तैयार खड़ा है। इसके बाद नेता प्रतिपक्ष गोविंद सिंह ने पलटवार किया। उन्होंने कहा कि हिम्मत है, तो जयवर्धन सिंह के खिलाफ चुनाव लड़ लें। मंत्री सिसोदिया सत्ता के मद में चूर हैं।

Leave a Reply

Fill in your details below or click an icon to log in:

WordPress.com Logo

You are commenting using your WordPress.com account. Log Out /  Change )

Twitter picture

You are commenting using your Twitter account. Log Out /  Change )

Facebook photo

You are commenting using your Facebook account. Log Out /  Change )

Connecting to %s