लोकमतसत्याग्रह/ग्वालियर में खाद्य विभाग ने एक पिज़्ज़ा शॉप पर छापामार कार्रवाई की है खाद्य विभाग को किसी ग्राहक द्वारा शिकायत कर बताया गया था कि पिज्जा शॉप में ग्राहकों को खुले हाथों और बिना सर पर कैप लगाए पिज़्ज़ा बनाकर पर पेश किए जा रहे हैं। खाद्य विभाग ने कार्रवाई के दौरान पिज्जा शॉप से पनीर मैदा के सैंपल लेकर जांच के लिए भेज दी है। पिज्जा शॉप में तैयार किए जा रहे बिना दस्तानों के नंगे हाथों से पिज्जा तैयार करने का वीडियो भी एक सामने आया था जिस पर यह कार्रवाई की गई है।
यह था पूरा मामला
ग्वालियर के इंदरगंज थाना क्षेत्र के डीडी मॉल के पास स्थित La Pino’z Pizza शॉप पर खाद्य विभाग के अधिकारियों ने छापामार कार्रवाई की है। खाद्य विभाग को किसी ग्राहक ने फोन पर शिकायत कर बताया था कि पिज़्ज़ा शॉप में जो पिज्जा बनाने वाले पिज़्ज़ा बना रहे हैं वो ना तो हाथों में दस्ताने और सर पर बिना कैप लगाए पिज्जा बनाकर शॉप में आने वाले ग्राहकों को परोस भी रहे हैं। ग्राहक की शिकायत मिलने पर खाद्य विभाग ने छापा मारकर पिज़्ज़ा शॉप से पनीर और मैदा के सैंपल लेकर जांच के लिए भेज दिए हैं। साथी ही खाद्य विभाग के अधिकारियों ने पिज्जा शॉप का रजिस्ट्रेशन भी चेक किया है की पिज्जा शॉप के संचालक ने पिज़्ज़ा शॉप के लिए कब और कहां रजिस्ट्रेशन कराने के लिए अप्लाई किया था। वही पिज्जा के कारीगरों द्वारा खुले हाथों से पिज्जा बनाने का एक वीडियो भी सोशल मीडिया पर सामने आया था।
खाद्य अधिकारी का कहना है कि एक ग्राहक द्वारा शिकायत दर्ज कराई गई थी कि डीडी मॉल के पास एक पिज़्ज़ा शॉप में जो कारीगर पिज़्ज़ा तैयार कर रहे हैं, वह ना तो हाथों में गिलास पहने हुए नाही सर पर कैप लगाए हुए हैं शिकायत मिलने पर कार्रवाई की जा रही है इसके अलावा पिज़्ज़ा शॉप का रजिस्ट्रेशन भी चेक किया जा रहा है। साथ ही पिज़्ज़ा शॉप से पनीर और मैदे के सैंपल लेकर जांच के लिए भेज दिए हैं।
