ग्वालियर। चार दिन पहले गोला का मंदिर इलाके में रहने वाला एक किशोर घर से सोने की चेन लेकर भाग गया था। उसने मां की सोने की चेन पहले गोला का मंदिर चौराहे पर स्थित मुथूट फायनेंस कंपनी में गिरवी रखी, यहां से मिले उनसे महंगे कपड़े और जूते खरीदे। इसके बाद दिल्ली घूमने चला गया। उसके स्वजन ने गोला का मंदिर थाने में अपहरण का मामला दर्ज कराया। इसके बाद पुलिस उसकी तलाश में जुटी। उसे आगरा में रेलवे पुलिस की मदद से पकड़ लिया गया है।
गोला का मंदिर इलाके में रहने वाला 16 वर्षीय किशोर 16 जनवरी को घर से बाजार जाने के लिए कहकर निकला था। रात तक जब वह लौटकर नहीं आया तो स्वजन ने ढूंढना शुरू किया। देर रात स्वजन गोला का मंदिर थाने पहुंचे। गोला का मंदिर थाने के सब इंस्पेक्टर बृजमोहन शर्मा ने बताया कि किशोर की तलाश शुरू की गई। तभी पता लगा कि वह घर से सोने की चेन भी ले गया है। घर के आसपास लगे सीसीटीवी कैमरे देखे। इसमें सामने आया कि वह मुथूट फायनेंस कंपनी के कार्यालय में जा रहा है। यहां जब पुलिस पहुंची तो सामने आया कि उसने यहां सोने की चेन गिरवी रखी है। इसके बाद पुलिस रेलवे स्टेशन के सीसीटीवी कैमरे देखने पहुंची। यहां वह ट्रेन में बैठता दिखा। पुलिस ने रेलवे पुलिस को भी सूचना दी। पुलिस उस तक पहुंच गई। वह दिल्ली घूमने गया था। इससे पहले उसने जूते, कपड़े भी खरीदे। चेन गिरवी रखने पर उसे 60 हजार रुपये यहां से मिले थे।
