सब इंस्पेक्टर की बेटी से जालसाज ने विदेशी बनकर आठ लाख रुपए से ज्यादा ठग लिए। ठग ने खुद को UK (यूनाइटेड किंगडम) का नागरिक बताकर सोशल मीडिया के माध्यम से दोस्ती की। इसके बाद 70 हजार डॉलर गिफ्ट में भेजने की बात कही। कभी टैक्स तो कभी सिक्योरिटी के नाम पर खाते में रुपए जमा करा लिए। युवती ने राज्य साइबर जोन पहुंचकर शिकायत की है। मामला ग्वालियर का है।शहर के बहोड़ापुर इलाके में रहने वाले सब इंस्पेक्टर ने गुरुवार को बेटी के साथ राज्य साइबर जोन में शिकायत की। इसमें बताया कि कुछ दिनों पहले बेटी की इंस्टाग्राम पर एक शख्स से दोस्ती हुई। उसने खुद को UK का नागरिक बताया। कुछ समय तक उनकी बातचीत होती रही। युवक ने अपना नाम ‘एलेक्स’ बताया। इसी नाम से उसकी आईडी बनी थी। एक दिन आरोपी ने वाट्सऐप के माध्यम से बात करने की बात कही।वाट्सऐप पर वॉइस कॉल के माध्यम से दोनों के बीच बात होने लगी। इसी दौरान आरोपी ने कहा कि मैं तुम्हें 70 हजार डॉलर का गिफ्ट भेज रहा हूं। तुम्हारे पास कस्टम ऑफिसर का कॉल आएगा, जिससे तुम बात करके गिफ्ट ले लेना। अगले दिन युवती के पास एक अन्य नंबर से कॉल आया, जिसने कॉल करने वाले ने खुद को कस्टम डिपार्टमेंट का अफसर बताते हुए कहा कि आपको इस गिफ्ट के लिए 70 हजार रुपए कस्टम ड्यूटी जमा करनी पड़ेगी।
जैसे–जैसे कस्टम ऑफिसर कहती गई, कैश जमा कराती गई
महिला कस्टम ऑफिसर से बातचीत के बाद जैसे-जैसे वह कहती गई, सब इंस्पेक्टर की बेटी वैसा-वैसा करती गई। महिला के कहने पर युवती ने बताए गए अकाउंट में 70 हजार रुपए ट्रांसफर कर दिए। कुछ देर बाद कॉल आया कि तुमको मनी लांड्रिंग के लिए 2.95 लाख रुपए और जमा करने हैं।युवती पहले सोच में पड़ गई, लेकिन 70 हजार रुपए जमा कर चुकी थी, इसलिए यह राशि भी जमा कर दी। कुछ देर बाद फिर इनकम टैक्स के नाम पर 4 लाख 50 हजार और मांगे गए। साथ ही, बताया कि यह रुपए उसे गिफ्ट के साथ रिफंड हो जाएंगे। युवती ने वह भी ट्रांसफर कर दिए। ऐसे युवती ने कुल 8.15 लाख रुपए जमा करा दिए।इसके बाद युवती को ठगी का एहसास हुआ। वह पिता के साथ राज्य साइबर जोन थाना ग्वालियर पहुंची। यहां मामला दर्ज कर पड़ताल शुरू कर दी गई।
चकमा देने के लिए सर्वर जंप कराते हैं ठग
युवती ने पुलिस को बताया कि जब भी आरोपी ने कॉल किया, तो उसका कंट्री एरिया कोड-44 आता था, जो UK का ही है। इसे देखकर उसे यकीन हो गया कि हकीकत में उसका नया दोस्त विदेशी है। यही कारण था कि वह जाल में फंस गई। इसमें एक्सपर्ट का कहना है कि ठग बहुत शातिर होते थे। उन्हें सर्वर जंप कराना आता है। वह कॉल तो भारत के किसी भी शहर में बैठकर करेंगे, लेकिन सर्वर जंप कराकर उसे दुबई, UK व अन्य किसी देश का बता देंगे।
राज्य साइबर जोन ग्वालियर एसपी सुधीर अग्रवाल का कहना है कि मामला दर्ज कर जांच की जा रही है।
