लोकमतसत्याग्रह/देशभर में साइबर ठगी के नाम पर बढ़ रही लूट और चोरी की वारदातों के बावजूद लोग संभलने को तैयार नहीं है। एक ही झटके में लखपति बनने की हसरत लोगों को देखते ही देखते लाखों की चपत लगा देती है। लुटने पिटने के बाद लोगों को अपनी गलती का एहसास होता है। कुछ ऐसा ही मामला अब एक पुलिस इंस्पेक्टर की बेटी के साथ पेश आया है, जहां एक युवक ने खुद को अमरीकी नागरिक एलेक्स बताकर युवती से इंस्टाग्राम पर दोस्ती की और उसे जल्द ही कीमती गिफ्ट भेजने का झांसा दिया। युवती अपने सोशल मीडिया के कथित दोस्त की बातों में आ गई और एक ही दिन में उसके दो अलग-अलग खातों में आठ लाख रुपये से ज्यादा की रकम ट्रांसफर कर दी। जब युवती को हकीकत समझ में आई तब तक काफी देर हो चुकी थी, उसने अपने पिता को इस ठगी की वारदात के बारे में बताया और फिर पिता पुत्री साइबर क्राइम एसपी से मिले। एसपी को अपनी शिकायत दर्ज कराई।
दरअसल बहोड़ापुर में रहने वाले एक सब इंस्पेक्टर की बेटी के पास एलेक्स नाम के व्यक्ति का इंस्टाग्राम आईडी के जरिए परिचय हुआ था। दोनों में दोस्ती हो गई। एलेक्स ने युवती को बताया कि वह उसके पास 70 हजार यूएस डॉलर का एक गिफ्ट भेज रहा है जिसे वह हिंदुस्तान में रिसीव कर लें। एलेक्स नाम के इस कथित दोस्त ने यह भी बताया था कि युवती के पास कस्टम ऑफिसर का फोन आएगा, जिससे बात करके वह गिफ्ट लेने की प्रक्रिया पूरी कर लें। साइबर ठग ने एक महिला से युवती को फोन कराया। युवती को इस महिला ने कस्टम ऑफीसर बताया और कहा कि उसका अमेरिका से गिफ्ट आया है, जिसके वह 70 हजार रुपये बताए गए अकाउंट में ट्रांसफर कर दे। बाद में मनी लांड्रिंग के एवज में करीब तीन लाख रुपये युवती से अकाउंट में फिर ट्रांसफर कराए गए। इसके बाद इनकम टैक्स के नाम पर 4.50 लाख रुपये युवती से अलग अकाउंट में ट्रांसफर कराए।
युवती को यह भी बताया गया कि यह इनकम टैक्स का अमाउंट रिफंडेबल है। करीब आठ लाख रुपये से ज्यादा की रकम ट्रांसफर करने के बाद जब युवती को कथित 70 हजार यूएस डॉलर की गिफ्ट नहीं मिली। तब उसे इस ठगी का अहसास हुआ। साइबर पुलिस ने इस मामले में अज्ञात बदमाशों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर पैसा ट्रांसफर हुए संबंधित अकाउंट की पड़ताल शुरू कर दी है। खास बात यह है कि एलेक्स नाम का यह कथित साइबर ठग युवती से व्हाट्सएप कॉलिंग करता था।
