लोकमतसत्याग्रह/फिल्म अभिनेता शाहरूख खान व दीपिका की विवादित फिल्म “पठान’ का ग्वालियर में विरोध शुरू हो गया है। बुधवार सुबह ही बजरंग दल कार्यकर्ता हाथों में लाठियां लेकर मॉल के बाहर पहुंच गए हैं। बजरंगियों ने जमकर हंगामा किया है और सड़क पर जाम लगा दिया है। बजरंग दल नेता का कहना है कि किसी भी सूरत में “पठान’ मूवी नहीं चलने दी जाएगी।
इसके बाद भी फिल्म का दिखाई गई तो सिनेमाघरों में आग लगा देंगे। बजरंग दल के तेवर देखकर काफ संख्या में पुलिस बल मौजूद है। खबर लिखे जाने तक हंगामा की स्थिति बनी हुई है बजरंग दल की सेना मॉल के बाहर डेरा जमाए है और पुलिस ने पूरे इलाके को पुलिस छावनी में बदल दिया है।
वेशर्म रंग गाने के बाद शाहरूख खान व दीपिका की फिल्म “पठान’ का हर तरफ विरोध जारी है। बुधवार से मध्य प्रदेश में मूवी “पठान’ का प्रदर्शन होना है। पर भगवा रंग को आहत करने वाली यह मूवी थियेटर में चले उससे पहले ही विवाद शुरू हो गया है। बुधवार सुबह होते ही बजरंग दल सहित अन्य हिंदू संगठन एकत्रित होकर मॉल सहित अन्य सिनेमाघरों में पहुंच गए। यहां मूवी के पोस्टर फाड़े गए हैं। बजरंग दल ने सड़क पर हंगामा किया और जाम लगा दिया। हालात बिगड़ते देखे पुलिस ने मोर्चा संभाल लिया है। बजरंगियों ने मूवी का संचालन नहीं होने दिया है। यहां बजरंग दल के नेताओं का कहना है कि जिस मूवी ने हमारी भावनाओं, धर्म को आहत किया हो उसे नहीं च लने दिया जाएगा। यदि कोई भी थियेटर मूवी का संचालन करता है तो वहां तोड़फोड़ करेंगे और सिनेमाघर को आग लगा देंगे। बजरंगियों के तेवर देकर पुलिस भी अलर्ट है। मॉल और उसके आसपास के एरिया को पुलिस छावनी में बदल दिया गया है।
दुबई में बनी है पूरी फिल्म दाउद का लगा है पैसा
– बजरंग दल नेता मनोज रजक का कहना है कि यह फिल्म दुबई में बनी है। इसमें अंडर वर्ल्ड डॉन दाऊत इब्राहिम का पैसा लगा है। इस फिल्म ने भारतीयों की भावना को आहत किया है। इसके बेशर्म रंग में भगवा रंग का मजाक उड़ाया गया है। इसलिए इसको मध्य प्रदेश को प्रतिबंधित किया जाना चाहिए। यदि ऐसा नहीं होता है तो हम सिनेमाघरों में आग लगा देंगे।कितनी देर पुलिस रोकेगी सबक सिखाएंगे
– बजरंग दल नेताओं का कहना है कि अभी मॉल पर पुलिस पहरा लगा दिया गया है। अंदर पुलिस की सुरक्षा में मूवी “पठान’ दिखाई जा रही है, लेकिन कब तक पुलिस सुरक्षा देगी। जैसे ही पुलिस हटेगी सिनेमाघर के मालिकों को सबक सिखाएगी। ऐसी तोड़फोड़ मचाएंगे कि जिंदगीभर याद रखेंगे।
